ताजमहल के पड़ोसी बनेंगे पर्यटन मित्र, विशेष ऑटो रिक्शे भी चलेंगे || बंदरों को भगाएंगे "मानव-लंगूर"
आगरा, 26 सितंबर। पर्यटन पुलिस ताजमहल के आसपास के लोगों को पर्यटक मित्र बनाने पर जोर दे रही है। ये पर्यटक मित्र पर्यटकों को सही जानकारी देंगे। इन लोगों का पूरा रिकॉर्ड थाने पर होगा।
इसके अलावा पर्यटकों से धोखाधड़ी रोकने के लिए पर्यटक मित्र ऑटो रिक्शे चलाने का फैसला लिया गया है। इनके ड्राइवर स्पेशल वर्दी में रहेंगे और ऑटो रिक्शों में ताजमहल की टिकट बुक कराने के लिए क्यूआर कोड भी लगाए जाएंगे। ताजमहल के आसपास ऑटो ड्राइवरों का चरित्र सत्यापन कराया जा रहा है। जिन ऑटो चालकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा, उन्हें विशेष वर्दी दी जाएगी। उनके ऑटो में ताजमहल टिकट बुक करने के क्यू आर कोड लगाए जा रहे हैं। पर्यटक ऑटो से ही क्यू आर कोड स्कैन कर टिकट बुक कर सकेंगे। इन ऑटो पर ताजमहल के फोटो लगे होंगे। इसके अलावा पर्यटन पुलिस द्वारा एडवाइजरी लिस्ट भी जारी की जाएगी, जिसमें बताया जाएगा कि पर्यटक ताजमहल के अंदर क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं ले जा सकते हैं।
ताजमहल पर उत्पात मचाने वाले बंदरों को भगाने के लिए संसद भवन की तरह ताजमहल के आसपास लंगूर की आवाज निकालने में माहिर व्यक्तियों को तैनात किया जाएगा। वह लंगूर की वेशभूषा में रहेंगे। इसके लिए दिल्ली से उन्हें आगरा बुलाकर स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
ताजमहल पर इन दिनों सुबह से शाम तक पूर्वी व पश्चिमी गेट के रास्ते, दशहरा घाट पर बंदरों के झुंड रहते हैं। पर्यटकों से यह खाने-पीने का सामान छीनकर ले जाने के साथ उन्हें काट भी रहे हैं। ताजमहल के पूर्वी गेट के समीप स्थित पूर्वी गेट नाले की पुलिया पर बंदर ने महिला पर्यटक को काट लिया था।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments