जीआरपी के सिपाही ने सीपीआर देकर बचाई बुजुर्ग की जान
आगरा, 24 सितम्बर। आगरा कैंट जीआरपी थाने में पहुंचे एक बुजुर्ग के अचानक बेहोश होकर गिरने पर थाने में मौजूद सिपाही ने सीपीआर देकर जान बचा ली।
मदद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी की सूझबूझ की सराहना की जा रही है।
बताया गया है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति शिकायत लिखाने के लिए जीआरपी थाने आया था। अचानक वह बेहोश होकर गिर गया। उसकी सांस थमती जा रही थीं। उसी दौरान वहां मौजूद सिपाही रविन्द्र चौधरी ने भांप लिया कि बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया है।
सिपाही ने तत्काल ही सीपीआर देना शुरू कर दिया, जिससे बुजुर्ग की जाती हुईं सांस लौट आई। कुछ देर बाद वह उठ बैठा। पुलिस द्वारा उसे चिकित्सा के लिए भेजा गया। सिपाही द्वारा बुजुर्ग को दी गई सीपीआर का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
_______________________
Post a Comment
0 Comments