हाथी प्रशंसा दिवस: वाइल्ड लाइफ एसओएस ने खिलाई फल-सब्जियों की दावत
आगरा, 21 सितंबर। हर साल 22 सितंबर को हाथी प्रशंसा दिवस मनाया जाता है। संरक्षण संस्था वाइल्डलाइफ एसओएस ने इस उपलक्ष्य में मथुरा में हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में रह रहे हाथियों के लिए फलों की दावत आयोजित की। पूरे झुंड में मादा हथिनी एम्मा, माया, फूलकली, चंचल, बिजली और लक्ष्मी और नर हाथी संजय और सूरज शामिल थे, जिन्होंने 'जंबो' फलों की दावत खाई। उन्हें तरबूज, पपीता, गन्ना, केले और कद्दू खिलाया गया।
संस्था द्वारा इस अवसर पर अपने वर्चुअल कार्यक्रम 'ऐली अर्थ वॉक' की शुरुआत भी की जा रही है। यह पहल सात अक्टूबर तक चलेगी।
'ऐली अर्थ वॉक' प्रतिभागियों को हाथियों की सवारी के खिलाफ वकालत करते हुए चलने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिससे उनके पैरों की तकलीफों को कम किया जा सके और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके।
वाइल्डलाइफ एसओएस की सह-संस्थापक और सचिव, गीता शेषमणि और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने यह जानकारी दी।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments