जल्द शुरू होंगे सुभाष पार्क में फूड कोर्ट, ओपन जिम और शहीद स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो
आगरा, 03 सितंबर। आगरा विकास प्राधिकरण की नवागत उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने सुभाष पार्क और संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए। मंगलवार को उन्होंने दोनों स्थलों का निरीक्षण भी किया।
विभाग की मंशा के अनुरूप यदि काम समय से पूरे हुए तो सुभाष पार्क में जल्द ही फूड कोर्ट, ओपन जिम आदि और शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का नजारा देखने को मिलेगा।
प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने सुभाष पार्क में कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण/उद्यानीकरण कार्य जो जन सामान्य की सुविधा हेतु चिल्ड्रन पार्क, फूड कोर्ट, फुटपाथ, वाटर बॉडी, ओपन जिम, मिया बाकी आदि के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ अतिरिक्त मैनपावर लगाकर नियत समय सीमा में शीघ्रता से पूर्ण कराये जाये।
निरीक्षण के समय प्रभारी मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता (सिविल), संबंधित सहायक/अवर अभियंता एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
________________________
Post a Comment
0 Comments