क्लीनर दोस्त को घर में सुलाना पड़ गया महंगा, घर को कर गया "क्लीन"

आगरा, 30 सितंबर। एक ट्रक ड्राइवर ने अपने क्लीनर दोस्त को भलमनसाहत दिखाते हुए रात में अपने घर में सुला लिया, लेकिन क्लीनर ने दगा दे दिया और घर की अलमारी से गहने और नगदी साफ कर रात में ही रफूचक्कर हो गया। 
यह घटना थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के ग्राम खेड़ा जाट में घटी। ग्राम निवासी रवि कुमार पुत्र मुरारी लाल ट्रक ड्राइवर है। उसकी दोस्ती बयाना (राजस्थान) थाना क्षेत्र के गांव लल्लनपुरा निवासी मुखराम गुर्जर पुत्र तेज सिंह के साथ थी। मुखराम ट्रक पर क्लीनर का काम करता है। वह रवि के घर पर रुका हुआ था। रात में मौका पाकर उसने घर में रखी अलमारी के ताले तोड़ दिए और जेवर और नकदी लेकर फरार हो गया। 
अगले दिन रवि और उसके परिवार के लोग नींद से जागे, तो घर में बिखरा पड़ा सामान देखा। रवि ने बताया कि मुखराम उसकी पत्नी की झुमकी, चेन, अंगूठी और चांदी के आभूषण के साथ 20 हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गया। उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित रवि ने मुख्यमंत्री पोर्टल और थाना सीकरी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments