गौरा पूजन के लिए सखियों संग धूमधाम से निकला सीताजी का डोला, सुबह होगी राम बरात की अगवानी

आगरा, 28 सितंबर। मन में वर रूप में श्रीराम को पाने की कामना लिए गौरा मां की स्तुति के लिए शनिवार को सीता जी का डोला जनकपुरी क्षेत्र में धूमधाम से निकला। मिथिला नगरी में भ्रमण करते हुए जानकी का डोला गोविन्द नगर स्थित भूतनाथ की बगीचा पहुंचा, जहां सीता जी ने अपनी सखियों संग 51 थाल सजाकर मां गौरा की आरती व पूजन किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर डोले का स्वागत किया गया। 
मां गौरा के समक्ष हाथ जोड़े वैदेही ने विधि विधा से पूजन किया। आचार्य राहुल रावत के नेतृत्व में आदि वैदिक शंकर विद्यापीठ लखनऊ के 11 बटुक ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से वेद मंत्रों द्वारा मां गौरा का पूजन कराया गया। सीता जी ने हल्दी, रोली व मेहंदी, धूप दीप वेद पाठ कर से मां भवानी की पूजा की।   वस्त्र दान किए। अंत में 51 थाल सजाकर से मां गौरा की आरती की गई। 
महाराजा अग्रसेन भवन में होगी राम बरात की अगवानी
भगवान राम की बरात रविवार की तड़के जनक नन्दनी जानकी को ब्याहने जनकपुरी पहुंचेगी। साथ में होंगे तीनों भाई, पिता राजा दशरथ, गुरु वशिष्ठ व विश्वामित्र। सुबह लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में राजा जनक व रानी सुनयना (प्रमोद गुप्ता व मंजु गुप्ता) श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों संग भगवान राम की आरती कर बरात की अगवानी की जाएगी। इससे पूर्व बारात समिति के महामंत्री मुनेन्द्र जादौन के निवास ताज मोटर्स पर विश्राम करेगी। प्रातः आठ बजे भगवान बरात कोठी मीना बाजार लोहामंडी रोड होते हुए महाराजा अग्रसेन भवन पहुंचेगी। 
मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि इसके उपरान्त दोपहर 12 बजे शाहगंज जनक महल के सामने स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में तुलसी-सालिगराम का विवाह सम्पन्न होगा। शाम चार बजे राजा जनक जी के निवास सत्य नगर इंद्रा कालोनी से प्रभु श्रीराम-माता सीता व तीनों भाइयों संग नगर भ्रमण पर निकलेंगे और रुई की मंडी से शाहगंज बाजार होते हुए कोठी मीना बाजार स्थित जनक महल पहुंचेंगे।
मिथिलानगरी राममय हुई
आगरा। हर तरफ जगमगाती रोशनी, वातावरण में गूंजती रामायण की भक्तिमय चौपाईयां और लहराते भगवा ध्वज। भगवान राम के स्वागत में मिथिलानगरी राममय हो गई। जहां देखो भगवान के भक्ति के रंग बिखरे हैं और सिया को ब्याहने आने वाले श्री राम के स्वागत की तैयारियां हैं। कहीं आकर्षक झांकियां तो कहीं जनक महल को निहारने श्रद्धालु। आज श्रीजनकपुरी महोत्सव का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर व श्रीफल फोड़कर किया। संस्कार पाठशाला भोगीपुरा के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। 
समुन्द्र मंथन, झूला झूलते राधा-कृष्ण, अशोक वाटिका में श्रीराम की मुदिरा लेकर पहुंचने हनुमान जी और सीता स्वयंवर की आकर्षक झांकियां हर स्रद्धालु को कुछ देर ठहरे के लिए विवश कर रही हैं। जनकपुरी महल का जगमग रोशनी से नहाता विहंगम और सुन्दर दृष्य हर किसी को लुभा रहा है। मानों त्रेता की मिथिला नगरी में प्रवेश कर लिया हो।   
उद्घाटन अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संयोजक गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, हेमन्त भोजवानी, अनुराग उपाध्याय, महामंत्री मुनैन्द्र जादौन, मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा, निशांत चतुर्वेदी, प्रमोद सिंह, राहुल सागर, मनोज वर्मा, सचिन गर्ग,संजय अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, सतीश शर्मा, विवेक शर्मा, सौरभ वर्मा आदि उपस्थित थे।
_____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments