थाना प्रभारी को हटाने के आश्वासन के बाद किया बुजुर्ग का अंतिम संस्कार
आगरा, 03 सितंबर। थाना फतेहाबाद के प्रभारी को हटाने के आश्वासन के बाद नाराज ग्रामीणों ने बीस घंटे बाद अस्सी वर्षीय बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया। क्षेत्र के गांव रसूलपुर में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में इस बुजुर्ग की मौत हो गई थी। दोनों ओर से नौ लोग घायल हुए। नाराज ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस द्वारा कार्रवाई में लापरवाही बरती गई।
रसूलपुर निवासी हरेंद्र सिंह पक्ष और भानु प्रताप पक्ष में बाबा की तिवरिया स्थित दुकान पर रविवार को मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के चोटें आईं। सोमवार की दोपहर भानु प्रताप पक्ष के 80 वर्ष की बुजुर्ग व्यक्ति नत्थी लाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर परिजनों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में आया तो परिजन आक्रोशित हो गए और शव को गांव में ही रख दिया।
मंगलवार को गांव में खेरागढ़ के भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाहा पहुंच गए। पूर्वी जोन के डीसीपी अतुल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। लोग लगातार इंस्पेक्टर फतेहाबाद को हटाने की मांग कर रहे थे। इस पर डीसीपी ने लोगों को इंस्पेक्टर को हटाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर अंतिम संस्कार हो सका। डीसीपी पूर्वी का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments