वाह-री आगरा पुलिस! शिकायतकर्ता का ही कर दिया शांतिभंग में चालान
आगरा, 28 सितंबर। पुलिस ने पीड़ित की सुनवाई नहीं की तो उसने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी, लेकिन पुलिस ने शिकायतकर्ता का ही शांतिभंग में चालान कर दिया।
थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी के अंजनी विहार निवासी राकेश शर्मा का कहना है कि उसने अपना मकान चार साल पहले पीकेश यादव को किराये पर दिया था। उसने एक साल तक किराया दिया। इसके बाद किराया देना बंद कर दिया। जब किराया मांगा तो धमकी देकर भगा दिया। इस पर राकेश शर्मा ने थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। एक माह पहले उसने सीएम पोर्टल पर शिकायत की। शिकायत को निपटाने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान कर दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बिना उससे मिले और बयान लिए ही अपनी रिपोर्ट लगा दी।
राकेश शर्मा ने थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए कि थाना ट्रांस यमुना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह जात-पात देखकर काम करते हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पीकेश यादव अपराधी किस्म का व्यक्ति है। इससे पहले वह थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह को भी धमकी दे चुका था। उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
पुलिस ने जांच रिपोर्ट में लिखा कि राजेश ने मकान बेचने के लिए पीकेश से बात की थी। जिस पर वह खरीदने के लिए तैयार हो गया। मकान की साज-सज्जा में पीकेश ने 5-6 लाख रुपये लगा दिए हैं। अब वह मकान बेचने के लिए तैयार नहीं है और न ही उसके पैसे लौटा रहा है।
__________________________
Post a Comment
0 Comments