जूता व्यापारियों के वकील की तरह जीएसटी काउंसिल में पक्ष रखेंगे सुरेश खन्ना
आगरा, 08 सितम्बर। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कल नौ सितम्बर को जीएसटी काउंसिल की फिटमेट कमेटी में जूता व्यापारियों के पक्ष को उनके लीडर व वकील के तौर पर रखेंगे। हींग की मंडी स्थित आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन कार्यालय में पहुंचने पर रविवार को उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल की अपनी प्रक्रिया है। जब जूते पर जीएसटी 5 से बढ़कर 12 प्रतिशत हुआ तब किसी जूता फैडरेशन ने इसका विरोध नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि जीएसटी काउंसिल में यह पास हो गया। कपड़े पर लगे जीएसटी के विरोध में कई प्रार्थना पत्र पहुंचे, जिससे कपड़े पर से जीएसटी को स्थगित कर दिया गया था। अब आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन सहित कई लोगों ने इस विषय को उठया गया है, जिसे जीएसटी की फिटमेंट कमेटी को भेज दिया गया है। फिटमेंट कमेटी इस पर विचार करके अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद ही यह जीएसटी काउंसिल में एजेंडे के रूप में आ सकता है। अभी कुछ कहना मुश्किल है।
इससे पूर्व अध्यक्ष विजय सामा ने सुरेश खन्ना का स्वागत किया। फैडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें 21 किलो की माला पहनाई गई। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह भी इस दौरान मौजूद थीं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जूता उद्योग की विभिन्न विधाओं के सर्वश्रेष्ठ 10 व्यापारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
संचालन अजय महाजन ने किया। इस अवसर पर नरेन्द्र पुरसनानी, दिलप्रीत सिंह, वासु मूलचंदानी, धनश्याम दास रोरा, प्रमोद महाजन, संजय अरोड़ा, अनिल लाल, विजय जटाना आदि उपस्थित थे।
___________
Post a Comment
0 Comments