खबरें खेल जगत की.....

_____________________________________
लॉरेंस यूनाइटेड बना विजेता
आगरा, 15 सितम्बर। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन द्वारा आयोजित शारदा केयर मेडीसिटी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल लॉरेंस यूनाइटेड ने फ़्रांसिस अवेंजर्स को 1-0 से हराकर जीत लिया।
फाइनल का एक मात्र गोल लॉरेंस यूनाइटेड के सागर भटनागर ने किया। विजेता टीम को ट्रॉफी मुख्य अतिथि एम्स मदुरै के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत लवानिया और सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस. पी. सिंह ने प्रदान की। उपविजेता टीम को स्कूल के उपप्रधानाचार्य फादर लुईस ने पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट का गोल्डन बूट अवार्ड लीजेंड वर्ग में सागर भटनागर और स्टार में रोहन वर्मा को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड का अवार्ड अक्षत उपाध्याय और दिव्यांश जैन को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर चंदन कालरा और मनीष आसवानी को चुना गया।
इस अवसर पर वीरेंद्र महाजन, अशोक कपूर, वीना आसवानी, आर. बी. सिंह, भारत महाजन, डॉ. राजीव फ़िलिप, रामानन्द चौहान, डॉ. निशांत चौहान, हर्ष महाजन, अमित शुक्ला, राजीव गर्ग, अनमोल कोहली, मुकेश आसवानी, कौशलेंद्र सिंह, उदय गोयल, डॉ. सौरभ शर्मा ब्रजेश वर्मा, विलियम सिल्वेरा, तेजपाल,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। संचालन डॉ. पराग गौतम ने किया।
_____________________________________
आगरा के बालक और बालिका बने मंडलीय हैंडबॉल विजेता
आगरा, 15 सितंबर। मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा के गणेश स्टेडियम में किया गया,जिसमें मंडल के चारों जनपदों की टीम ने प्रतिभा किया। फाइनल 14 वर्ष बालक में आगरा ने मथुरा को 7=3 से हराकर हराया।
17 वर्ष बालक में आगरा ने मथुरा को 9=3 से हराया 
19 वर्ष बालक में मथुरा ने मैनपुरी को 5 =3 से हराया। बालिका वर्ग में 14 वर्ष बालिका में आगरा ने मथुरा को 3= 0 से हराया। 17 वर्ष बालिका में आगरा ने मथुरा को 5=1 से हराया। जबकि 19 वर्ष बालिका में मथुरा ने आगरा को 4=2 से हराया। इस जीत पर जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा वीपी सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, जनपद यह कीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, प्रधानाचार्य विशाल मलिक, प्रधानाचार्या जॉयस सायलस, सौरव गुप्ता ने बधाई दी।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments