"राजा दशरथ" के यहां सीजीएसटी की पड़ताल, संतोष शर्मा बोले- यह एक रुटीन जांच
फोटो कैप्शन - बाग फरजाना स्थित संतोष शर्मा का निवास जहां उनके राजा दशरथ बनने के बाद सजावट की जा रही है।
___________________________________
आगरा, 06 सितंबर। एसकेएस इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा लि के संचालक संतोष कुमार शर्मा के बाग फरजाना स्थित निवास पर गुरुवार की सायं सेंट्रल जीएसटी विभाग ने जांच-पड़ताल की। संतोष शर्मा आजकल नगर के रामलीला महोत्सव में "राजा दशरथ" की भूमिका मिलने से चर्चा में हैं। आए दिन सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया जा रहा है।
हालांकि संतोष शर्मा ने "न्यूज नजरिया" से बात करते हुए इसे रुटीन जांच का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि उनके लिए ट्रांसपोर्ट का कार्य करने वाली कंपनी "वसुधा" द्वारा पूर्व में और अब जमा की गई जीएसटी की दरों में अंतर था। विभागीय टीम उसी की जांच करने आई थी, टीम की कंपनी के चार्टर्ड एकाउंटेंट से बात करा दी गई, इस बातचीत में टैक्स को लेकर भ्रम की स्थिति दूर कर दी गई। टीम ने ट्रांसपोर्ट कंपनी पर जाकर भी जांच की। इस सब एक-डेढ़ घंटे का समय लगा। शर्मा ने कहा कि यह एक नियमित जांच-पड़ताल थी और पूर्व में भी इस प्रकार की पड़ताल होती रही है।
इस बारे में सेंट्रल जीएसटी कार्यालय के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि जांच की गई है, लेकिन इस जांच के निष्कर्ष तुरंत बताने की स्थिति नहीं है। विभाग अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने का बाद ही कुछ कह पाएगा।
पता चला है कि इस पड़ताल की खबर शहर में फैली तो एक जनप्रतिनिधि ने भी रात्रि में संतोष शर्मा को फोनकर जानकारी ली, लेकिन संतोष शर्मा ने उन्हें बता दिया कि यह महज रुटीन की जांच भर थी।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments