कालामहल की सड़क पर पुलिया धंसी, पांच फीट गहरा गड्ढा हुआ, वाहनों के आवागमन में दिक्कत || अंग्रेजों के जमाने की थी पुलिया

आगरा, 26 सितंबर। निरंतर हुई बारिश से भवनों या अन्य निर्माणों के गिरने की संख्या में एक और वृद्धि हो गई। गुरुवार को भी पुराने शहर के कालामहल क्षेत्र में नाले की पुलिया धंस गई। पुलिया टूटने से सड़क पर करीब पांच फीट गड्ढा हो गया। यह पुलिया अंग्रेजों के जमाने में बनाई गई थी। पुलिया टूटने की वजह से रास्ता बंद होने पर इलाके के लोगों को काफी दूर से घूम कर जाना पड़ रहा है। मानसून की बारिश के बाद जिले में चार सौ से अधिक मकान गिर चुके हैं।
क्षेत्रीय पार्षद रवि माथुर ने बताया कि काला महल क्षेत्र में सिंधी धर्मशाला से आगे सोडा वाटर की पुरानी दुकान के सामने यह पुलिया विगत देर रात्रि धंसी। इस पुलिया से बड़ा नाला निकलता है, जो बिजलीघर नाले में जाकर मिलता है। नाले का पानी अवरुद्ध होने से परेशानी और बढ़ गई है। 
रवि माथुर ने बताया कि उन्होंने सुबह करीब साढ़े सात बजे नगर आयुक्त को पुलिया धंसने के बारे में अवगत करा दिया था। उन्होंने एक घंटे के अंदर टीम भेज कर कार्य शुरू करा दिया। श्रमिकों द्वारा पहले इस गड्ढे के कमजोर हिस्सों को गिराया जा रहा है। इसके बाद यहां निर्माण कार्य किया जायेगा। इस कारण अगले कुछ दिनों दो पहिया वाहनों को घूम कर गलियों से निकलना पड़ रहा है, जबकि तीन पहिया या चार पहिया वाहनों के लिए आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।
गौरतलब है कि बुधवार की देर रात्रि फुलट्टी बाजार में एक मकान का छज्जा गिरने की घटना हो चुकी है, जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई और तीन अन्य मजदूर घायल हो गए थे।
_________________________________






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments