राजा जनक ने निकाली आमंत्रण यात्रा, दिया सिया-राम के विवाह का न्योता

आगरा, 26 सितंबर। जनकपुरी महोत्सव में गुरुवार को ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों संग आमंत्रण यात्रा निकाल कर राजा जनक ने शहरवासियों को सियाराम के विवाह में शामिल होने का न्यौता दिया।
सर्वप्रथम पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक व पूजन कर राजा जनक व रानी सुनयना (प्रमोद वर्मा व मंजू वर्मा) ने महादेव की आरती की। इसके बाद आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ हुआ, जिसमें सबसे आगे थी विघ्नविनाशक गणतपित की सवारी। उसके पीछे राजा जनक व रानी सुनयना ने रथ में सवार होकर क्षेत्र का भ्रमण किया।  
पृथ्वीनाथ मंदिर में आचार्य राहुल रावत द्वारा पूजन कराने के उपरान्त आमंत्रण यात्रा में जनक के परिवारी जनों संग झूमते नाचते हुए धूमधाम से आमंत्रण यात्रा निकाली गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आमंत्रण यात्रा का स्वागत किया गया। आनन्द विहार में चंद्रशेखर शर्मा,  राहुल सागर के निवास ज्ञासपुरा में स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। क्षेत्र में भ्रमण करते हुए आमंत्रण यात्रा ने महोत्सव समिति के कार्यालय पर विश्राम लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संयोजक गौरव राजावत, हेमन्त भोजवानी, राहुल चतुर्वेदी, अनुराग उपाध्याय, महामंत्री निशान्त चतुर्वेदी, विवेक शर्मा, दिलीप खंडेलवाल, संजय अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, लिली गोयल, मनोज वर्मा, राहुल खंडेलवाल, अनुज खंडेलवाल, विकास भारद्वाज, यादवेन्द्र शर्मा, दिग्विजय नाथ तिवारी, नवीन गौतम, संजीव चौबे आदि उपस्थित थे। 
कल दोपहर में होगा मेहंदी उत्सव
श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के तहत 27 सितम्बर को दोपहर एक बजे लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में मेहंदी व अन्य रस्मों का आयोजन होगा। 28 सितम्बर को गौरा पूजन के लिए सीता जी का डोला साकेत कालोनी से प्रारम्भ होकर गोविन्द नगर स्थित भूतनाथ मंदिर में पहुंचेगा।
________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments