खातीपाड़ा लोहामंडी के राम मंदिर का हॉल और कमरे ढहे
आगरा, 15 सितम्बर। खातीपाड़ा लोहा मंडी स्थित श्रीरामचंद्र जी के प्राचीन मंदिर के एक हॉल व दो कमरे रविवार को ढह गए। पता चला है कि तीन कमरे और गिरासू हैं। इसके लिए नगरायुक्त को क्षेत्रीय लोगों ने पिछले साल 17 जुलाई को प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की।
लोहामंडी स्थित जटपुरा खातीपाड़ा में श्रीरामचंद्र जी के मंदिर की जो दीवार गिरी उसमें सरकारी कंट्रोल चलता था। एक कमरे में पुराने पंडित जी ने ताला डाल रखा था, जबकि वह यहां अब नहीं रहते हैं। दूसरे कमरे में मनोज कश्यप रह रहे हैं। कमरा गिरने पर भी सामान को मंदिर के आंगन में ही शिफ्ट कर दिया है।
मंदिर कमेटी के दिनेश पाठक, विनय अग्रवाल, रामदास कटारा, मौनी पारीक, मटरू सिंह, मुकेश लोधी ने कहा कि नगर निगम अन्य गिरासू कमरों का निरीक्षण कर कोई दुर्घटना न हो इसको सुनिश्चित करें।
______________________________
Post a Comment
0 Comments