जूते पर जीएसटी मुद्दे का श्रेय लेने की होड़, पहले विजय सामा अब जय पुरसनानी ने किया दावा, वित्त मंत्री का पत्र भी जारी किया

आगरा, 18 सितंबर। जूते पर जीएसटी की दरें कम होंगी या नहीं, यह अभी भविष्य के गर्भ में है। सरकारी स्तर पर इसके लिए कवायद जरूर शुरू हो गई है। जीएसटी दरों में कमी की संभावनाओं के मद्देनजर स्थानीय व्यापारी नेताओं और संगठनों में श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है। पिछले दिनों द आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने इस बारे में बयान जारी किया तो बुधवार को उनके प्रतिद्वंदी आगरा शू फेडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष जय पुरसनानी ने बयान जारी कर दिया। पुरसनानी ने अपनी बात को बल देने के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का पत्र भी मीडिया को जारी कर दिया।
जय पुरसनानी आगरा व्यापार मंडल के भी उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वित्त मंत्री खन्ना ने आगरा व्यापार मंडल की मांग पर प्रमुख सचिव टी आर यू राजस्व विभाग वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा। वित्त मंत्री द्वारा फिटमेंट कमेटी और रेट सिलेक्शन कमेटी को पत्र भेजा गया है। पुरसनानी ने कहा कि सुरेश खन्ना पिछले दिनों यहां व्यापार मंडल के अधिवेशन में आए थे और उस दौरान उन्हें इस बारे में मांग पत्र सौंपा गया था।
गौरतलब है कि इससे पूर्व पिछले गुरुवार को द आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने बयान जारी किया था कि जीएसटी काउंसिल की फिटमेंट कमेटी ने घरेलू जूते पर जीएसटी को 12 से घटाकर पांच प्रतिशत की मांग को स्वीकार कर लिया है। आगामी 25 सितम्बर को विशेष बैठक बुलाई गई है जिसमें विजय सामा को भी साक्ष्यों के साथ बुलाया गया है। इसके लिए विजय सामा ने फेडरेशन की ओर से सुरेश खन्ना का आभार भी जताया था। 
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments