राम जन्म पर राजा दशरथ परिवार ने बांटे उपहार, गाईं बधाइयां
आगरा, 23 सितम्बर। सियाराम के जयकारों संग हर तरफ भक्ति के सतरंगी रंग बिखरे थे। फूलों और गुब्बारों से सजा रामलीला मैदान में आज खूब उपहार बांटे गए। कौशल्या नन्दन श्रीराम के जन्म लेते ही हर तरफ बधाईयां बजने लगीं। पूरी अवध नगरी नाचने झूमने लगी। राजा दशरथ स्वरूप संतोष शर्मा व रानी कौशल्या ललिता शर्मा ने मेवा मिठाई, चॉकलेट, टफियों संग खेल खिलौंने लुटाए तो हर श्रद्धालु प्रसाद रूप में श्रीराम के उपहार पाने को लालायित नजर आया। कुछ ऐसा परमानन्द वाला दृश्य था सोमवार को रामलीला मैदान में, जहां श्रीराम संग चारों भाइयों (लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न) ने जन्म लिया।
कौशल्या जायो लल्ला, वध में मचो है हल्ला..., राम जनम भयो है आज, लडुआ बाटो रे..., अवध में जन्मे रघुराई कौशल्या दे दो बधाई..., जैसी बधाईयों से रामलीला मैदान गूंज रहा था।
लीला में कुलगुरू वशिष्ठ द्वारा पुत्र कामना के लिए राजा दशरथ व रानी कौशल्या ने यक्ष किया। भगवान राम के साथ तीनों भाईयों के जन्म लेते ही दशरथ व रानी कौशल्या की खुशी से समूची अयौध्या आनंदित हो उठी। रीति रिवाज के साथ चारों भाइयों को पालने में झुलाया गया। राजा दशरथ व रानी कौशल्या के स्वरूप संतोष शर्मा व ललिता शर्मा के पुत्र प्रखर शर्मा व पुत्री युक्ति शर्मा के निर्देशन में राजा दशरथ के परिवार द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।
_______________________
Post a Comment
0 Comments