कमलानगर कृष्णा एनक्लेव निवासियों ने की जर्जर भवन गिराने की मांग

आगरा, 14 सितंबर। कृष्णा एन्क्लेव सोसायटी एफ-ब्लाक कमलानगर के निवासियों ने नगर आयुक्त को भेजे पत्र में कृष्णा एन्क्लेव अपार्टमेंट के बराबर में स्थित जर्जर भवन की ओर ध्यान दिलाया है। 
पत्र में कहा गया है कि इस जर्जर भवन का एक हिस्सा गिर चुका है और उसके कारण अपार्टमेंट परिसर की दीवार का कुछ भाग गिर गया।
पत्र में कहा गया है कि भवन जर्जर हालत में है, नाले के ऊपर बना हुआ है और कभी भी गिर सकता है जिससे कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है। कृष्णा अपार्टमेंट में कई फ्लैट बने हुए हैं। अपार्टमेंट में छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते है। अपार्टमेंट को सदैव खतरा बना हुआ है। पत्र में जर्जर भवन को तुरन्त गिराने की कार्यवाही की मांग की गई है।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments