मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन ने अन्य सुंदरियों के साथ देखा कैसे किया जाता है हाथियों का संरक्षण

आगरा, 26 सितंबर। मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 क्रिस्टीना चाक ने संरक्षण शिक्षा दौरे के लिए मथुरा स्थित वाइल्ड लाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण केंद्र का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल में सौंदर्य प्रतियोगिता की अन्य प्रतिभागी भी शामिल थी।
मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024, स्कॉटलैंड के डनब्लेन की 31 वर्षीय क्रिस्टीना चाक और अन्य सुंदरियों की इस यात्रा का उद्देश्य भारत में एशियाई हाथियों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना था। ग्रुप में मिल्ली एडम्स भी शामिल थीं जिनके पास मिस वेल्स 2023 का ताज है, साथ ही हैरियट लेन, मेगन रॉबिन्सन, टिनी सिम्बानी, स्टेफ़नी एलन भी शामिल थीं जो मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट थीं।
प्रतिनिधिमंडल ने हाथी देखभाल विशेषज्ञों और पशु चिकित्सकों की वाइल्डलाइफ एसओएस टीम के साथ जानकारीपूर्ण सत्रों में भाग लिया और भारत में एशियाई हाथियों के संरक्षण में सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बचाए गए हाथियों की चिकित्सा आवश्यकताओं को समझने के लिए हाथी अस्पताल परिसर का भी दौरा किया।
इस दौरान क्रिस्टीना चाक ने कहा, "वाइल्डलाइफ एसओएस हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र की हमारी यात्रा एक गहरा अनुभव था। मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि वे हाथियों के संरक्षण के बारे में और लोगों को शिक्षित करें।"
________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments