आगरा में उत्तर प्रदेश सरकार की गाड़ी चोरी, पुलिस ने आधा घंटे में बरामद कर ली
आगरा, 30 सितंबर। फाउंड्री नगर डिपो के पास खड़ी उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी चोरी हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार को आधे घंटे के भीतर यमुना किनारा मार्ग से बरामद कर लिया। यह कार एसजीएसटी विभाग के अधिकारी की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में फिरोजाबाद नंबर की टाटा सूमो गाड़ी, जिस पर “उत्तर प्रदेश सरकार” लिखा था, डिपो पर आकर रुकी। ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर पास की दुकान से कुछ सामान लेने गया। उसने चाबी गाड़ी में ही छोड़ दी। जब वह सामान लेकर लौटकर आया, तो गाड़ी गायब मिली, जिससे ड्राइवर के पसीने छूट गए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की मदद से गाड़ी की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह और उनकी टीम ने आधे घंटे के भीतर ही गाड़ी को यमुना किनारा मार्ग से बरामद कर लिया। हालांकि, गाड़ी चुराने वाला शातिर व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
ड्राइवर ने अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस की तत्परता से ड्राइवर की नौकरी और सरकारी गाड़ी दोनों सुरक्षित बच गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
______________________________
Post a Comment
0 Comments