जनक महल के सामने घरों में लगाए काले झंडे
आगरा, 16 सितंबर। शाहगंज क्षेत्र में होने जा रहे जनकपुरी महोत्सव के मुख्य जनक महल स्थल कोठी मीना बाजार के सामने स्थित घरों में काले झंडे लगा दिए गए हैं। इन घरों में रहने वालों ने विकास कार्यों में भेदभाव और लापरवाही का आरोप लगाया है।
यहां रहने वाले अशोक शर्मा, श्रवण सक्सेना, श्याम सुंदर शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, संदीप बंसल का कहना है कि लाड़ली कटरा कोठी मीना बाजार मैदान के ठीक सामने है। यहां अब तक एक लाइट भी नहीं लगी है। गलियां खोद दी गई हैं। हमारी शिकायतों की सुनवाई ही नहीं हो रही है।
दूसरी ओर कोठी मीना बाजार मैदान से पृथ्वीनाथ फाटक दूर है। रूई की मंडी भी दूर है। इसके बावजूद वहां गलियां बन रही हैं। लाइटें लग रही हैं, निर्माण और मरम्मत कार्य हो रहे हैं। लोग नगर निगम की इस लापरवाही और भेदभाव से नाराज हैं।
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व दिन पहले मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया था। उन्होंने बताया था कि छह करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments