आयकर कर्मचारी महासंघ की केंद्रीय कार्यकारिणी में सहायक महासचिव बनाए गए संतोष केसरी || आगरा आने पर हुआ जोरदार स्वागत
आगरा, 26 सितंबर। आयकर कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय सचिव संतोष कुमार केसरी को कोलकाता में संपन्न हुए आयकर कर्मचारी महासंघ केन्द्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली की कार्यकारिणी के चुनाव में सहायक महासचिव चुना गया।
इसके अलावा हाल में हुए आयकर कर्मचारी महासंघ, वेस्टर्न यू पी एवं उत्तराखंड सर्कल, कानपुर के चुनाव में भी संतोष केसरी को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। केसरी पिछले कई वर्षों से आयकर कर्मचारी महासंघ आगरा रीजनल बॉडी के सचिव का कार्यभार संभाल रहे हैं। अखिल भारतीय स्तर पर सहायक महासचिव बनाए जाने वाले संतोष केसरी जिले के पहले व्यक्ति हैं। उनको यह जिम्मेदारी मिलने से कर्मचारियों की समस्याओं को सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली तक उठाने में मदद मिलेगी।
गुरुवार को संतोष केसरी के यहां आगमन पर संजय प्लेस स्थित आयकर भवन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। केसरी ने भरोसा दिलाया कि वे कर्मचारियों के हितों के लिए लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे।
__________________________
Post a Comment
0 Comments