राम नाम की मेहंदी से रचे जनकदुलारी के हाथ

आगरा, 27 सितंबर। चेहरे पर मुस्कान बिखेरे सोलह श्रंगार कर सजी वैदेही के हाथों में शुक्रवार को राम नाम की मेहंदी लगी। मेहंदी के साथ हल्दी लगी और तेल चढ़ा। कार्यक्रम स्थल पर सीता जी के प्रवेश करते ही हर तरफ सियाराम चंद्र के जयकारे गूंजने लगे। मेहंदी उत्सव में सज धज कर पहुंची सभी सखियों ने मंगल गीत गाए और खूब नृत्य किया।
जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के महिला मंडल द्वारा लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में शुक्रवार को मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया। वैदेही का स्वागत महिला मण्डल की संरक्षिका मधु बघेल व अध्यक्ष प्रीति उपाध्याय ने आरती कर किया। उपहार स्वरूप राजा दशरथ के घर से आयी चुनरी सीता जी ओढ़ाई गई। माता सुनयना (मंजू वर्मा) संग सीता जी मंच पर विराजमान हुई, जहां हल्दी व तेल चढ़ाने के बाद श्रीराम नाम की मेहंदी लगाई गई। भक्तिमय गीतों पर सखियों ने खूब नृत्य किया। संचालन पूनम जैन व अनुराधा ने किया। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्वेता अग्रवाल, आयुषि राजावत, गौरी उपाध्याय, पलक अग्रवाल, पारुल भारद्वाज, रचना चतुर्वेदी, स्वाती जादौन, नम्रता चतुर्वेदी, पलक अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, पूजा भोजवानी,  मंजू सागर, वर्षा सप्रा, क्षमा जैन, मनीषा अरोरा, डॉ. निष्ठा शर्मा, दीपिका आहूजा, राधिका ठाकुर, आकांक्षी, शीलू तिवारी, प्रीति सारस्वत, नीलम तिवारी, नीलम चतुर्वेदी, बबिता भारद्वाज, प्रतिमा चौहान, चंचल अग्रवाल, दीपा गर्ग, डिम्पल अग्रवाल, योगिता अग्रवाल, वर्षा इंदौलिया, शैफाली, मानसी रेखा, चेतना आदि उपस्थित थीं।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments