दिनभर राहत कार्यों में जुटे रहे विभाग और आमजन, सेमी बेसमेंट में भरा पानी पम्प से निकाला गया || आठ जर्जर मकान और गिरे, शास्त्रीपुरम में पूरे दिन सड़कें पानी से भरी रहीं

# आगरा में बारिश के कारण गिरे मकान। शास्त्रीपुरम में सेमीबेसमेंट मार्केट में भरा पानी पम्प से निकालते हुए। यहां सड़क पर पूरे दिन जलभराव रहा। पानी को मार्केट में घुसने से रोकने के लिए लोगों ने बालू से भरे कट्टों को चिन दिया।
---------------------------------------------
आगरा, 13 सितंबर। जिले में शुक्रवार की दिन भर बारिश थमी रहने के बाद शाम होते ही फिर बादल घिर आए और कुछ देर बारिश भी हुई। निचले इलाकों के लोग अभी जलभराव से उबर भी नहीं सके थे कि फिर बारिश से उनके माथे पर बल पड़ गए। राहत की बात रही कि बारिश कुछ ही देर में बंद हो गई। उधर बारिश के बाद जर्जर मकानों का गिरना जारी है। शुक्रवार शाम तक नगर निगम कंट्रोल रूम में आठ जर्जर मकानों के गिरने की सूचना दर्ज कराई जा चुकी थी। इससे पहले लगातार चालीस से अधिक घंटे तक हुई बारिश के कारण जिले में पचास से अधिक पुराने और जर्जर भवन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। मौसम विभाग की मानें तो दो से तीन दिन तक तूफानी हवा, भारी बारिश की संभावना है। सिकंदरा स्थित शास्त्रीपुरम कालोनी के ए ब्लॉक में पूरे दिन सड़कें पानी से भरी रहीं। शास्त्रीपुरम में जलभराव से निपटने के लिए दिनभर नगर निगम की सक्शन मशीन जुटी रही। इससे जल जमाव का स्तर कुछ कम हुआ लेकिन सड़कों से पानी पूरी तरह नहीं उतर सका। यहां स्थित मार्केट के सेमी बेसमेंट में बनी दुकानों में आठ से दस फीट तक पानी भर गया था, जिसे दिन में पम्प लगाकर बाहर निकालने के प्रयास चलते रहे।
शहरभर में नगर निगम डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमें दिन भर राहत और बचाव के कार्य में जुटी रहीं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के अनुसार नगर निगम में हादसों की मॉनिटरिंग के लिए अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव की निगरानी में चौबीस घंटे कंट्रोल रूम कार्य कर रहा है। बारिश से प्रभावित कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रुम में फोन कर निगम की सहायता ले सकता है।
बुधवार और गुरुवार को देर सायं तक चला बारिश का कहर हालांकि गुरुवार देर रात बंद हो गया लेकिन बारिश के उपरांत जर्जर भवनों का गिरने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को छत्ता जोन में स्थित जाटव बस्ती नुनिहाई में संजय कुमार, ताजगंज जोन स्थित गोपालपुरा ग्वालियर रोड पर रजनीश कुमार, रामनगर पुलिया लोहामंडी जोन में आशादेवी, पश्चिमपुरी दहतोरा में लाल सिंह, किनारी बाजार छत्ता जोन में आशुतोष कुमार, ग्वालियर रोड पर बलवीर सिंह, सदर भट्ठी छत्ता जोन में अनिल कुमार और ताजगंज जोन स्थित ईदगाह बस स्टैंड के निकट विनोद कुमार का मकान गिर गया। 
जर्जर मकानों के गिरने से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए नगर निगम ने पहले से जोनल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। उन्हें राहत बचाव कार्य और प्रभावितों को शैल्टर होम पहुंचाने और उनके खााने पीने और रहने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इस बीच नगर निगम निर्माण विभाग की टीम ने नगर के विभिन्न इलाकों में 178 जर्जर भवनों को चिंहित का निमयमानुसार नोटिस जारी कर दिये हैं। नोटिस में स्पष्ट रुप से चेतावनी दी गई है कि इन भवनों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की शरण लें। लोहामंडी जोन में 36, छत्ता जोन में 112, ताजगंज जोन में 16 और हरीपर्वत जोन में 14 जर्जर और गिरासू भवनों को चिन्हित किया गया है। 
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments