Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 09 सितंबर। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल ने सोमवार को ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के 19 देशों के प्रतिनिधियों का शिल्पग्राम में स्थानीय सांसद होने के नाते स्वागत किया। वे सभी प्रतिनिधियों के साथ ताजमहल देखने भी गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री के नेतृत्व में माला और पटका पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक सुनयना अग्रवाल, संजय शर्मा, राकेश शर्मा, नवीन गौतम, पार्षद गौरव शर्मा, दिगम्बर सिंह, संजय अरोरा, राम चौधरी, विवेक गौतम उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 09 सितंबर। स्थानीय महाराष्ट्र समाज द्वारा होटल ग्रैंड में आयोजित तीन दिवसीय गणेशोत्सव के दूसरे दिन भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि अरुण डंग, डॉ. ज्योत्सना रघुवंशी व दिलीप रघुवंशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ समूह गीत के रूप में राजेंद्र रघुवंशी रचित गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। सूर्यदेव, परमानंद शर्मा के गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। हिमाद्रि हांडियकर ने मराठी शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। नाटक "मैं भी कैसा पत्रकार हूं" की दमदार प्रस्तुति हुई। नाटक में अभिनय करने वाले कलाकार रहे- असलम खान, जय कुमार, मुक्ति किंकर, सूरज सिंह, सिद्धार्थ रघुवंशी, संजय सिंह, शकील चौहान, दिलीप रघुवंशी, ततहीर चौहान, बृजेश श्रीवास्तव, कुमकुम रघुवंशी, सूर्यदेव व अलिश्बा चौहान। सांस्कृतिक कार्यक्रम को इप्टा के महासचिव दिलीप रघुवंशी के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। प्रबंधन कुमकुम रघुवंशी और अर्चना सारस्वत का रहा।
सिद्धार्थ चितले ने भी काव्य पाठ किया। संचालन का दायित्व यशस्विनी सोवनी संभाला। महाराष्ट्र समाज के पदाधिकारी अभय पोताड़े, नितिन सोवनी व निरंजन पराड़कर का सहयोग रहा।
_______________________________________
आगरा, 09 सितंबर। पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा पंचायती मंदिर ताजगंज में दशलक्षण महापर्व के दूसरे दिन उत्तम मार्दव धर्म मनाया गया। भक्तों ने सर्वप्रथम भगवान पारसनाथ की प्रतिमा का अभिषेक एवं शांतिधारा की। इसके बाद भक्तों ने विधानाचार्य सुद्धातम जैन शास्त्री के निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ उत्तम मार्दव धर्म का सामूहिक पूजन किया।
मीडिया प्रभारी शुभम जन बताया कि दसलक्षण महापर्व के तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म की पूजन की जाएगी। इस अवसर पर संजय बाबू जैन, संजय जैन, विजय कुमार जैन, योगेश जैन, पारस बाबू जैन, श्याम सुंदर जैन मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments