Agra News: खबरें आगरा की...

_____________________________________
एफएसओ संजय प्लेस सोमदत्त सोनकर सम्मानित
आगरा, 08 सितम्बर। अग्रवन में आयोजित हो रहे दो दिवसीय उप्र उद्योग व्यापार मंडल प्रांतीय अधिवेशन में रविवार को व्यापारियों के साथ ही संजय प्लेस फायर स्टेशन के ऑफिसर सोमदत्त सोनकर का भी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना थे।
अधिवेशन में 75 जिलों और 350 तहसीलों से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सहभागिता कर रहे हैं। रविवार को भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह अधिवेशन का उद्घाटन किया। शाम साढ़े चार बजे तृतीय सत्र में प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना कार्यक्रम में पहुंचे।
वित्त मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए जूता व्यापारियों की जीएसटी 12 से पांच प्रतिशत करने की मांग पर कहाकि मांग को फिटमेंट कमेटी के सामने भेजा है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही जीएसटी काउंसिल में उस पर चर्चा हो सकेगी। 
____________________________________
नदी में सेल्फी लेते समय संतुलन बिगड़ा एक दोस्त की जान गई, दूसरे को बचाया
आगरा, 08 सितंबर। तहसील बाह में बटेश्वर के घाट पर रविवार की सुबह स्नान करते समय सेल्फी ले रहे दो दोस्त यमुना नदी में डूब गए। उनमें से एक गोताखोरों ने बचा लिया, जबकि दूसरे की मौत हो गई। 
इरादतनगर के बसई खुर्द गांव के श्यामू (25) पुत्र नरेंद्र त्यागी अपने दोस्त राहुल पुत्र अशोक के साथ ऋषि पंचमी के स्नान एवं पूजन को बटेश्वर आए थे। रविवार सुबह करीब नौ बजे के करीब यमुना में स्नान करते समय घाट पर सेल्फी ले रहे थे। तभी संतुलन बिगड़ने से दोनों यमुना में डूब गए। चीख पुकार पर गोताखोरों ने राहुल को बचा लिया, जबकि गहरे पानी में पहुंचा श्यामू नदी में बह गया। पुलिस ने श्यामू की तलाश कराई, दो घंटे बाद शव बरामद हो गया। 
_____________________________________
हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने किया जेठानंद आवतानी के चित्र का अनावरण 
आगरा, 08 सितंबर। दीवानी परिसर स्थित आगरा बार एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय जेठानंद आवतानी के चित्र का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय कुमार पचौरी ने इस चित्र का अनावरण किया। 
इस दौरान न्यायमूर्ति संजय कुमार पचौरी ने बाबू जेठानंद के जीवन के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में जिला जज विवेक संगल व अन्य न्यायिक अधिकारी और आगरा बार के अध्यक्ष सुभाष परमार, सचिव विनोद कुमार शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता जीके चतुर्वेदी,  विजय कुमार शर्मा, बी के अग्रवाल, अमीर अहमद, संजय गुप्ता, श्रेया चतुर्वेदी, अमिताभ शर्मा,  अरविन्द मिश्रा, रजत सारस्वत,  शिशुपाल सिंह कंसाना आदि उपस्थित थे ।
_____________________________________
पुलिस ने बिछड़े बच्चों को तीस मिनट में परिवार से मिलाया
आगरा, 08 सितंबर। बिहार के अररिया जनपद से ताजमहल देखने आए मजेदुर्रहमान के परिवार के तीन बच्चे बिछड़ गए। पुलिस ने उन्हें आधा घंटे में खोज निकाला। 
बिहार से परिवार के साथ ताज देखने आये नवाजिश 9 वर्ष, इमामुद्दीन 7 वर्ष, और नजीब आलम 6 वर्ष रविवार को भीड़ अधिक होने के कारण पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार के पास से बिछड़ गए। बच्चों के पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं था। बच्चों द्वारा परेशान होकर इसकी सूचना ताजमहल की पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को दी गई। पुलिस टीम द्वारा आरटीसेट मैसेज, सीसीटीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट आदि साधनों का प्रयोग कर बच्चों के परिजनों को खोज कर 30 मिनट के अंदर उनसे मिलाया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, मुख्य आरक्षी  दिलीप कुमार, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी शामिल थीं।
_____________________________________
दिव्यांग कबड्डी में आगरा और अछनेरा जीते
आगरा, 08 सितंबर। क्रीड़ा भारती द्वारा दिव्यांग खिलाड़ी जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आगरा व बाह, पिनाहट व अछनेरा आदि टीमों ने भाग लिया। आगरा व बाह की 80% दिव्यांग खिड़की में आगरा की टीम विजेता रही। अछनेरा व पिनाहट की टीम में अछनेरा की टीम विजेता रही ।
विजेता टीम को ₹3100 नगर उपविजेता टीम को ₹2100 नगर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पांच ₹500 नगद पुरस्कार मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए
प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने किया। समापन पर फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर के पुत्र शूरवीर ने सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र ट्रॉफी और पुरस्कार वितरण किया।
राजेश कुलश्रेष्ठ, रीनेश मित्तल, मोहित वर्मा उपस्थित थे।
_____________________________________
नेशन बिल्डर अवार्ड देकर किया शिक्षकों को सम्मानित
आगरा। शिक्षक न कभी कमजोर हो सकता है और न ही गरीब। शिक्षक के अन्दर प्रलय और निर्माण दोनों की क्षमता होती है। मुख्य वक्ता डॉ. मुनीश्वर गुप्ता ने पाटलीपुत्र के शासक धनानंद व चाणक्य के मध्य वार्ता का उदाहरण देते हुए यह बात होटल एसआर पैलेस में रोटरी क्लब ऑफ आगरा नीओ द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित नेशन बिल्डर अवार्ड में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर विभिन्न विषयों के 25 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, माल्यार्पण एवम शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ आईएमए अध्यक्ष डा मुकेश गोयल, डॉ. मुनीश्वर, डॉ. अशोक दौनेरिया, यतेश सिंह, एसके सिंह, अरुण सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पंकज नगायच, मनोज बजाज ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
डॉ. अरुण चतुर्वेदी (सेवानिवृत्त प्रो.), प्रो. डॉ. यू एन गुप्ता, प्रो. डॉ. रितु गुप्ता, प्रो. डॉ. शैफाली मजूमदार व प्रो. डॉ. सुरेन्द्र पाठक सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा से बृजेश पाराशर, सुनित कुमार दुबे (सेवानिवृत्त) बाल मुकुंद राम चंद्र बाजारी सरस्वती विद्या मंदिर से, महेश कुमार व गयाप्रसाद जी महाकवि सूरदास दृष्टिबद्ध दिव्यांग विद्यालय से, रीतिका सोनी व शिप्रा सक्सेना टीयर्स संस्था से, प्रेरणा लायल व रेणु दास क्वीन विक्टोरिया इंग्लिश मीडियम स्कूल से, मोनिका हजेला व गुरप्रीत कौर सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज से, प्रशांत पाठक व डॉ. अमित कुमार सिंह एम.डी. जैन इंटर कॉलेज से, रचना श्रीवास्तव मॉडर्न पब्लिक स्कूल से, 
राजीव कुमार शर्मा के.वी. ओ.ई.एफ, हजरतपुर, फिरोजाबाद, डॉ. अमित नेल्सन सिंह सेंट जॉन्स कॉलेज से,  मनीष कुशवाह व विनीत कुमार सक्सेना प्राथमिक विद्यालय, बाह, रश्मि खन्ना केदारनाथ सेकसरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज से, जेनिफर नेल्सन सिंह सेंट पीटर्स कॉलेज से तथा रितिका यादव सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल।
_____________________________________
शिक्षकों को सम्मानित किया गया
आगरा, 08 सितंबर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो शाखा आगरा ब्लाक टीम की तरफ से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन प्रेम वाटिका अवधपुरी में किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में एमडी जैन इंटर कॉलेज के शिक्षक संदीप परिहार भी शामिल थे।
मुख्य अतिथि केशव कुमार केरो प्रदेश महासचिव थे। उन्होंने राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के उद्देश्य और मानव अधिकारों के बारे में भी बताया।
अध्यक्षता राजकुमार निमेष ने की। संचालन श्री रवेंद्र सिंह ने किया।
_____________________________________
उत्तम क्षमा धर्म के साथ दशलक्षण महापर्व शुरू 
आगरा, 08 सितम्बर। उत्तम क्षमा धर्म के साथ दिगंबर जैन समाज के दशलक्षण महापर्व का शुभारंभ हुआ। सभी मंदिरों को भव्य सजाया गया। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पूजन के लिए पहुंचे। 
मेडिटेशन गुरु  उपाध्यायश्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं अर्पितमय में पावन वर्षायोग समिति समिति के तत्वाधान में आगरा के कमला नगर स्थित डी ब्लॉक के महावीर दिगंबर जैन मंदिर में दसलक्षण महापर्व का शुभारंभ हुआ। महापर्व के पहले दिन उत्तम  क्षमा धर्म के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रदीप जैन, जगदीश प्रसाद जैन, मनोज जैन बाकलीवाल, रोहित जैन, अहिंसा, यशपाल जैन, रूपेश जैन, अनुज आदि मौजूद रहे|
_____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments