Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 06 सितंबर। कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या और कौशाम्बी के अधिवक्ता छविराम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में शुक्रवार को भी जिले के अधिवक्ता आन्दोलनरत रहे।
इस दौरान अधिवक्ता सरोज यादव ने कहा कि हमने शासन प्रशासन को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 48 का समय दिया था, जिसमें से 24 घंटे बीत चुके हैं और अब मात्र 24 घंटे ही शेष बचे हुए हैं। अगर अगले 24 घंटे में गिरफ्तारियां नहीं हुईं तो आंदोलन और तीव्र किया जाएगा। प्रदेश भर में टारगेट करके अधिवक्ताओं पर हुए जानलेवा हमले और हत्या के विरोध में आगरा के अधिवक्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार को सेशन कोर्ट आगरा के अधिवक्ता कचहरी से बाहर निकले और एम जी रोड पर प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला। सेशन कोर्ट के गेट नंबर दो से गेट नंबर एक तक प्रदर्शन करते हुए गए। गेट नंबर एक के बाहर पुतला दहन किया। अधिवक्ता वरुण गौतम ने कहा कि अधिवक्ता किसी भी जुल्म को नहीं सहेगा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सुनीता सिंह, सावित्री, पूरन सिंह, भावना कुलश्रेष्ठ, साइना खान, कुमकुम, ब्रजवाला सक्सेना, गोल्डन, सुधा, शबनम, लक्ष्मी, रिचा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
______________________________________
आगरा, 06 सितंबर। न्यू मार्केट स्थित चैम्बर भवन में जूता उद्योग के उद्यमियों की एक बैठक उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एस.पी. जेल हरी ओम शर्मा उपस्थित रहे तथा अतिथि बृज किशोर गौतम, जेलर बैठक में उपस्थित थे। जूता उद्योग के बढ़ावा पर चर्चा हुई जिसमें उद्यमियों ने सरकार से मांग की कि जूता उद्योग पर अधिकतम पांच प्रतिशत जीएसटी होनी चाहिए।
एस.पी. जेल, हरिओम शर्मा ने जूता व्यवसायियों से कहा कि जिला जेल में लगभग 150 ऐसे कैदी निरुद्ध हैं जो जूता उद्योग में कारीगर थे। यदि उनके द्वारा जूता बनवाया जाये तो उनकी आजीविका को प्रोत्साहन मिलेगा।
बैठक में कोषाध्यक्ष नितेष अग्रवाल, शू कम्पोनेंट्स प्रकोष्ठ चेयरमैन चन्दर मोहन सचदेवा, संजय गोयल, अनूप मित्तल, नारायन बहरानी, अतुल बंसल, चन्द्र दौलतानी, राजेन्द्र मगन, रोहित ग्रोवर, समीर ढींगरा, संजय अरोरा आदि मुख्य रूप से सम्मिलित थे।
______________________________________
आगरा, 06 सितंबर। मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंतसागर एवं मुनिश्री विश्वसौम्यसागर इन दिनों कमला नगर स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर के आचार्य श्री विद्यासागर संत निलय में मंगल चातुर्मास हेतु विराजमान हैं।
शुक्रवार को मेडिटेशन गुरू उपाध्याय श्री विहसंतसागर ससंघ के सानिध्य एवं अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति ग्रेटर कमला नगर के तत्वावधान में दीक्षार्थी ब्रह्मचारिणी नीतू दीदी एवं प्रियंका दीदी की भव्य बिनौली यात्रा एवं गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भक्तों ने दीक्षार्थी ब्रह्मचारिणी दीदीयों एवं ब्रह्मचारी भैय्याजी को रथ पर बैठाकर श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर कर्मयोगी एन्क्लेव कमला नगर से बैंण्ड बाजों के साथ भव्य बिनौली यात्रा निकाली। बिनौली यात्रा के श्री महावीर दिगंबर जैन मन्दिर पहुंचकर दीक्षार्थी ब्रह्मचारिणी नीतू दीदी एवं प्रियंका दीदी ने उपाध्याय श्री विहसंत सागर के समक्ष श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उपस्थित सभी भक्तों ने दीक्षार्थी ब्रह्मचारिणी दीदीयों की गोद भराई की मांगलिक क्रियाएं सम्पन्न कीं।
दीक्षार्थी ब्रह्मचारिणी नीतू दीदी एवं प्रियंका दीदी को आचार्य श्री विहर्षसागर के मंगल सानिध्य में 12 अक्टूबर को झारखण्ड के श्री सम्मेद शिखर जी में जैनश्वरी दीक्षा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल द्वारा किया गया| इस अवसर पर प्रदीप जैन पीएनसी, जगदीश प्रसाद जैन, रोहित जैन अहिंसा, मुकेश जैन रपरिया, राकेश जैन बजाज, अनिल रईस, नरेश जैन, अनिल जैन, पवन जैन, राजकुमार गुड्डू, शुभम जैन, समकित जैन, अनुज जैन आदि मौजूद रहे|
______________________________________
आगरा, 06 सितंबर। आगरा कॉलेज, आगरा के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला के अनुसार राजनीति विज्ञान विभाग आगरा कॉलेज, आगरा में एम. ए. (प्रथम सेमेस्टर) में प्रवेश हेतु द्वितीय योग्यता सूची निकाल दी गई है। इनके प्रवेश 07 सितंबर शनिवार को राजनीति विज्ञान विभाग में सुबह 11 बजे से किये जायेंगे। द्वितीय सूची का कट ऑफ निम्नवत है-
सामान्य श्रेणी - 94.83
अन्य पिछड़ा वर्ग - 91.90
अनुसूचित जाति - 86.85
संबंधित अभ्यर्थी अपने समस्त पत्रजात सहित विभाग में समय से उपस्थित हों।
______________________________________
आगरा, 06 सितंबर। आगरा निवासी उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने शुक्रवार को लखनऊ में अपना पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वे नामित उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ मिलकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिला उत्पीडन एवं घरेलू हिंसा की समस्याओं की रोकथाम के प्रयास कटेंगीं
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भ्रमण कर बाल विवाह, दहेज एवं भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन की रोकथाम हेतु दिन-रात अथक प्रयास से महिलाओं को जन जागरूक करते हुये शिक्षा व रोजगार के प्रति प्रेरित करने का कार्य किया जायेगा।
______________________________________
आगरा, 06 सितंबर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय चिंतन शिविर की तैयारियों के संबंध में केंद्रीय तथा उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से 09/10 सितम्बर को जनपद के जेपी होटल में सभी राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के समाज कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिवों/प्रमुख सचिवों/सचिवों के साथ 02 दिवसीय अखिल भारतीय चिन्तन शिविर का आयोजन किया जाना है।
चिन्तन शिविर में कैबिनेट मंत्री तथा राज्य मंत्रीगण, अन्य गणमान्य द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उक्त चिन्तन शिविर में प्रतिभाग करने वाले मा० मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के स्वागत, यातायात व्यवस्था, आवासीय सुविधा, सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल सम्बन्धी व्यवस्था किये जाने से संबंधित तैयारियों हेतु बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।
बैठक में अमित कुमार घोष, अपर सचिव, सामाजिक न्याय अधिकारिता, प्रवीन कुमार थिंड, डायरेक्टर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, समीर वर्मा, सचिव समाज कल्याण विभाग, श्री कुमार, प्रशान्त, निदेशक, समाज कल्याण विभाग सहित कई अधिकारीगण मौजूद रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments