Agra News: खबरें आगरा की....

__________________________________
थर्मोकोल प्लेट के कार्टन से भरा ट्रक पकड़ा 
आगरा, 04 सितंबर। नगर निगम प्रवर्तन दल ने बधुवार को थर्मोकोल प्लेट के कार्टन से भरा ट्रक पकड़ा। ट्रक में सत्तर कार्टन लदे थे। ट्रक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। नगर निगम प्रशासन को जानकारी मिली थी कि किरावली की ओर से सिकंदरा होकर गुजर रहे ट्रक से थर्मोकोल के कार्टन ले जाए जा रहे हैं। प्रवर्तन प्रभारी डा. अजय कुमार सिंह ने अपनी और जीएसटी टीम के सहयोग से ट्रक को सिकंदरा पर पकड़ लिया। ट्रक पर लगे तिरपाल को खोलकर देखा गया तो पता चला कि उसमें थर्मोकोल की प्लेट्स से भरे कार्टन और टाइल्स लदे हुए हैं। ट्रक चालक से पूछताछ में पता चला कि वह गुजरात से माल लाद कर देवरिया सप्लाई करने जा रहा था। इसके बाद प्रवर्तन टीम ट्रक को नगर निगम ले आई है। जुर्माना अदा न करने तक पकड़ा गया ट्रक नगर निगम के कब्जे में रहेगा।__________________________________
शास्त्रीपुरम में अवैध निर्माण ध्वस्त
आगरा, 04 सितंबर। अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान के तहत आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को शास्त्रीपुरम में एक अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। शास्त्रीपुरम के जोनल पार्क के पास मोहम्मद नईम, अनीस अहमद और नदीम अहमद ने खसरा संख्या 1558 मौजा बाईंपुर मुस्तकिल के लगभग एक हजार वर्गमीटर भूभाग पर मानचित्र स्वीकृत कराकर निर्माण शुरू किया था। वहां बहुमंजिला इमारत का निर्माण हो रहा है। लेकिन, वहां स्वीकृत मानचित्र से अतिरिक्त निर्माण किया जा रहा था।
इस पर एडीए ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन अनाधिकृत निर्माण बंद नहीं किया गया। बुधवार को स्वीकृत मानचित्र से अतिरिक्त हुए निर्माण को धवस्त कर दिया गया।
__________________________________
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहला प्रकाश पर्व मनाया
आगरा, 04 सितंबर। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहला प्रकाश पर्व भिन्न भिन्न गुरुद्वारों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य आयोजन श्री गुरु सिंह सभा माईथान पर शाम सात बजे से रात्रि 9.30 बजे हुआ। कीर्तन दरबार के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्राचीन स्वरूपों के दर्शन करवाए गए। दीवान आरम्भता श्री रहिरास साहिब के पाठ से हुई। इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे भाई जितेंद्र सिंह अरोड़ा फरीदाबाद वाले ने गायन किया। इससे पूर्व भाई बिजेंदरपाल सिंह ने गायन किया। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने सरवत के भले की अरदास की। समागम में प्रधान कंवलदीप सिंह, चेयरमैन परमात्मा सिंह, पाली सेठी, समन्वयक बंटी ग्रोवर, रशपाल सिंह ,जस्सी सिंह, गुरप्रीत सिंह बबलू, इंदरजीत सिंह, विरेंद्र सिंह वीरे, अजीत सिंह, बादल सिंह, अमरिंदर सिंह शामिल थे।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments