Agra News: खबरें आगरा की...

जिलाधिकारी से मिला आईआईए प्रतिनिधिमंडल
आगरा, 30 सितंबर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय सचिव अमर मित्तल के नेतृत्व में विगत दिवस जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी से उनके कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शिष्टाचार भेंट की।
जिलाधिकारी ने विश्वास व्यक्त किया कि आई आई ए को इंडस्ट्री उत्थान के लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा जिलाधिकारी द्वारा इंडस्ट्री की सभी समस्याओं निराकरण के लिए आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में सुनील सिंघल अशोक गोयल अंशुल अग्रवाल (डिविजनल चेयरमैन) एवं विवेक मित्तल (चैप्टर चेयरमैन) शामिल थे।
________________________________
आशीष अग्रवाल प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनोनीत 
आगरा, 30 सितंबर। संस्कार भारती, ब्रज प्रान्त की एटा में हुई प्रांतीय साधारण सभा में सांस्कृतिककर्मी आशीष अग्रवाल को आगामी तीन वर्षों के लिए प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके मनोनयन पर वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष, नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय साहित्य प्रमुख डा केशव कुमार शर्मा, आगरा महानगर अध्यक्ष आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, प्रांतीय मंत्री डा मनोज कुमार पचौरी आदि ने बधाई दी।
________________________________
कलक्ट्रेट परिसर से 100 गज के अंदर तंबाकू उत्पादों को बेचने वालों के चालान
आगरा, 30 सितंबर। “तंबाकू मुक्त युवा अभियान“ के अंतर्गत सोमवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर से 100 गज के अंदर तंबाकू उत्पादों से निर्मित उत्पादों को बेचने वाले दुकानों के कोटपा एक्ट के अंतर्गत पुलिस टीम के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चालान काट कर जुर्माना वसूल किया गया। 
मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान आगामी दो माह तक स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिता, खेल-कूद व अन्य प्रतिस्पर्धाओं के मध्यम से चलाया जा रहा है। 
___________________________________
मून स्कूल ओलंपिक की मशाल का आगाज
आगरा, 30 सितंबर। मून स्कूल ओलंपिक की मशाल व मस्कॉट (चंपक) दिल्ली पब्लिक स्कूल से शुरू हुई। प्रथम पड़ाव कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में हुआ।  स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्य रुबीना खान व उपप्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह चाहर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका दीपिका त्यागी व कर्नल अपूर्व त्यागी भी उपस्थित थे।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments