Agra News: खबरें आगरा की...
________________________________________
आगरा, 27 सितंबर। पर्यटन दिवस पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा “पर्यटन एवं शांति“ विचार गोष्ठी का आयोजन होटल ग्रांड, में किया गया। उदघाटन मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
गोष्ठी के दौरान क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स द्वारा दीपक दान, राजीव सक्सेना, अरूण डंग, अमूल्य कक्कड़ और लवकुश मिश्रा को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश प्रसारित किया गया। विचार गोष्ठी में मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, दीपक दान, राजीव सक्सेना, अरूण डंग, संजय शर्मा, अमूल्य कक्कड़ और लवकुश मिश्रा ने अपने विचार रखे।
________________________________________
आगरा, 27 सितंबर। शहर में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का पहला पक्षी सेवा केंद्र शुरू हो गया। रतन चौक कोठी मीना बाजार के नजदीक महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने इसका शुभारंभ किया।
आगरा विकास मंच के सहयोग से बनाए गए इस पक्षी सेवा केंद्र में 70 फीट ऊंचा टावर बनाया गया है। इसमें पक्षियों के लिए छोटे-छोटे घर बनाए गए हैं। यहां पर आकर पक्षी अपना घोंसला बना सकेंगे। महापौर ने केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह शहर के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश में पहला पक्षी सेवा केंद्र यहां खुला है। उन्होंने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण को बचाना हमारा कर्तव्य है।
आगरा विकास मंच के महामंत्री सुशील कुमार जैन ने बताया कि यहां पर रोजाना तीन हजार पक्षियों को दाना-पानी देने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही एक माह के अंदर यहां पर पक्षियों का अस्पताल भी शुरू हो जाएगा, जिसमें बीमार पक्षियों का इलाज भी किया जा सकेगा।
________________________________________
आगरा, 27 सितंबर। देश की प्रख्यात सांस्कृतिक संस्था युवक बिरादरी (भारत) अपने स्वर्णिम वर्ष में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन आगरा में 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक करने जा रही है। आयोजन स्थानीय ग्रान्ड होटल में होगा, जिसमें विभिन्न प्रांतों के लगभग सौ सदस्य भाग लेंगे।
कार्यशाला में नेतृत्व और दायित्व की क्षमताओं के अतरिक्त नृत्य, रंगमंच, लेखन, इतिहास की बारीकियों के ऊपर विशेष चर्चा होगी। प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ देवेंद्र मेवाड़ी मुख्य अतिथि होंगे तथा प्रोफेसर अपूर्वानन्द उद्घाटन करेंगे। अन्य विषयों पर भाग लेने डॉ शिव दयाल, डॉ रमेश दीक्षित, स्वर क्रांति, ईश्वरी कुलकर्णी, आशुतोष शिर्के भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं । आगरा की ऐतिहासिक पृष्टभूमि पर अरुण डंग अपने विचार रखेंगे।
वर्तमान में युवक बिरादरी के अध्यक्ष अभिनेता अभिषेक बच्चन और संयोजक पद्मश्री क्रांति शाह हैं। पूर्व में युवक बिरादरी आगरा में एक सुर एक ताल के वृहद कार्यक्रम के अतिरिक्त 'भारत एक पुण्य तीर्थ ' विख्यात नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ताज महोत्सव में चुकी है।
________________________________________
नूरी दरवाजे पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का किया गया जीर्णोद्धार, महापौर, एमएलसी और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने किया अनावरण
आगरा, 27 सितंबर। नूरी दरवाजे पर स्थित शहीद भगत सिंह की भव्य प्रतिमा का महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने अनावरण किया। नगर निगम द्वारा इस प्रतिमा का जीर्णोद्धार कराया गया है। प्रतिमा स्थल की दीवारों पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की वीरगाथा और आजादी के आंदोलन में स्वर्णिम योगदान को लिखा गया है।
प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि शहीद भगत सिंह ने आजादी के आंदोलन के दौरान यहां आकर आजादी के आंदोलन के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह अपने साथियों के साथ में लाला भोगीमल की हवेली में ठहरे और असेंबली में फेंकने के लिए बम बनाने का कार्य उन्होंने यहीं पर किया। आज यह हवेली जर्जर हो चुकी है। इसके जीर्णोद्धार कराने के लिए और यहां पर शहीद भगत सिंह की ऐतिहासिक स्मारक स्थल बनाने के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करेंगी।
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि नूरी दरवाजे पर पहले भगत सिंह मूर्ति मौजूद थी। नगर निगम द्वारा 7.80 लाख रुपये की लागत से नई भव्य मूर्ति बनवाकर इसका जीर्णोद्धार कराया है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
________________________________________
आगरा, 27 सितंबर। “तंबाकू मुक्त युवा अभियान“ के अंतर्गत शुक्रवार को स्कूल/कॉलेज/विद्यालयों से 100 गज के अंदर तंबाकू उत्पादों से निर्मित उत्पादों को बेचने वाले दुकानदारों के कोटपा एक्ट में चालान काट कर जुर्माना वसूल किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान आगामी दो माह तक निर्धारित कार्यक्रमों को संपादित करते हुए स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिता, खेल-कूद व अन्य प्रतिस्पर्धाओं के मध्यम से चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान में विद्यालयों के सभी छात्रों को तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों/दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही विद्यार्थियों में जानकारी के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन कर खेलकूद नृत्य आदि के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त करने के उद्देश्य से आस-पास के 100 यार्ड की दूरी में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर रोकने की कार्यवाही करते हुए चालान व जुर्माना की कार्यवाही की गई।
________________________________________
आगरा, 27 सितंबर। अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने की आजादी की लड़ाई में मुख्य सूत्रधार भगत सिंह का जन्मदिन पंजाबी सभा द्वारा भगत सिंह द्वार,नूरी दरवाजे पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण और मिष्ठान वितरण कर मनाया गया।
सबसे पहले माल्यार्पण पंजाबी सभा महानगर अध्यक्ष सर्वप्रकाश कपूर और महामंत्री भारत भूषण एडवोकेट ने माला पहनाई। फिर सभी लोगों ने माला अर्पण कर उन्हें नमन किया। विचार गोष्ठी में सभी ने विचार व्यक्त किए। पंजाबी सभा के विश्वनाथ जुनेजा, सुरेश भांबरी, मीडिया प्रभारी रोहित कत्याल, जगदीश बत्रा, संजय अरोरा, गुलशन सराफ, अमित कौरा, नंदी महाजन, विजय कपूर आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
________________________________________
Post a Comment
0 Comments