Agra News: खबरें आगरा की...

______________________________________
कंगना रनौत मामले में वादी अधिवक्ता का बयान कोर्ट में दर्ज
आगरा, 26 सितंबर। भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा देश के किसानों को कथित अपशब्द कहने पर स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में दायर वाद में गुरुवार को वादी अधिवक्ता राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा एडवोकेट के बयान दर्ज किए गए।
शर्मा ने बताया कि बयान में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2020 में किसानों के विरोध में कुछ कानून बनाए थे जिनके खिलाफ बड़ी संख्या में किसानों ने अगस्त 2020 से लेकर दिसंबर 2021 तक करीब 15 महीने तक दिल्ली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन किया था। किसानों के विरुद्ध कंगना रनौत ने कहा कि धरने पर बैठे किसानों ने हत्याएं की, बलात्कार किया, अगर उसे वक्त देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते। उन्होंने वर्ष 2021 में भी महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का अपमान किया था। स्वयं अधिवक्ता भी किसान के बेटे हैं और उन्होंने खेती भी की है यह उनका ही नहीं देश के किसानों का भी अपमान है जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकते।
अधिवक्ता ने कोर्ट से उन्होंने कंगना को तलब कर दंडित करने की भी मांग की कोर्ट ने शर्मा का बयान दर्ज करने के बाद 17 अक्टूबर की तिथि गवाहों के बयान के लिए नियत कर दी।
______________________________________
आयकर कार्यालय में हुई "फ्री स्टाइल गवाही"
आगरा, 26 सितंबर। हिंदी राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयकर विभाग में गुरुवार को अंताक्षरी प्रतियोगिता और अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा काका हाथरसी द्वारा लिखित हास्य नाटक 'फ्री स्टाइल गवाही' का मंचन किया गया। निर्देशन अजय दुबे और लोकेश उप्रेती द्वारा किया गया। नाटक में सत्यपाल गवाह (सुशील कुमार) ने अपने संवादों से सभी को लोटपोट कर दिया। नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में सुहानी सहाय, अखिल श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, सुशील कुमार, मंडल कुमार, विकास रॉय और अरविंद प्रसाद आदि शामिल रहे। 
अंताक्षरी प्रतियोगिता में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलाकर चार टीमों का गठन किया गया। टीम "कबीर" (कप्तान प्रधान आयकर आयुक्त एस नय्यर अली नजमी, अजय दुबे, रंजीत ठाकुर, संजीव सागर, कमल किशोर), टीम "निराला" (कप्तान संयुक्त आयकर आयुक्त शैलेंद्र श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, रविंद्र सिंह, दिलीप गुप्ता, हीरालाल), टीम "दिनकर" (कप्तान संयुक्त आयकर आयुक्त राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, मुकेश बरनवाल, जीतिज्ञ जायसवाल, सुशील कुमार) टीम "नीरज" (कप्तान संयुक्त आयकर निदेशक अमस्जोत, लोकेश ओती, शिवम श्रीवास्तव, घनश्याम राठौर, अरविंद प्रसाद)। प्रधान आयकर आयुक्त एस नय्यर अली के निर्देशन में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन अतुल चतुर्वेदी, वरुण गोयल, शुभम जायसवाल और अस्थिल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। संचालन रंजन सैनी द्वारा किया गया। 
______________________________________
नवागत जिलाधिकारी का स्वागत किया 
आगरा, 26 सितंबर। नवनियुक्त जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी का फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में  गुरुवार को कलक्ट्रेट में स्वागत किया।पी
इस दौरान जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित, राजेश खुराना (जिलाध्यक्ष), धर्मवीर कौशिक (संगठन मंत्री), कृष्ण गोयल, सोनू बघेल, देवेंद्र नलवंशी, नरेंद्र राय, सत्येंद्र राव शामिल रहे।
______________________________________
गुरुओं के तीर्थ धामों को पाकिस्तान रवाना होगा संगत जत्था 
आगरा, 26 सितंबर। गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि तीर्थ यात्रियों का जत्था पाकिस्तान स्थित गुरु धामों के दर्शनों को यहां से 30 सितंबर को रवाना होगा। यह जत्था दस अक्टूबर तक पाकिस्तान में विभिन्न गुरुद्वारों में अरदास करेगा और ग्यारह अक्टूबर को वापस लौटेगा।
यह जानकारी प्रधान हरपाल सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, इंद्रजीत सिंह (संत जी), सुरेंद्र सिंह लाडी, मलकीत सिंह, रविंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह जुल्का, सिमरन कौर, हरजिंदर कौर, इंद्रपाल सिंह एटा वाले आदि ने दी।
______________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments