Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 24 सितंबर। सात दिन तक पानी के लिए परेशान रहे शहरवासियों के लिए कल बुधवार को जल संकट का सामना करना पड़ेगा।
जलकल विभाग ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि बुलंदशहर के पालड़ा फाल के हेड रेगुलेटर का गेट फिर से टूट जाने के कारण सैडीमेंटेशन टैंक से जलापूर्ति कम हो गई है। इस कारण 25 सितंबर को सुबह पानी की सप्लाई आंशिक रूप से की जाएगी। लोगों को इससे परेशानी हो सकती है। इसके लिए टैंकर मंगाने के नंबर जारी किए गए हैं। शाम से जलापूर्ति सामान्य होगी। स्थिति के निरीक्षण के लिए अधिशासी अभियन्ता, हरीपर्वत जोन को पालडा स्थित सैडीमेन्टेशन टैंक स्थल पर भेजा गया है।
_______________________________________
आगरा, 24 सितंबर। मैक्स सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पीटल, वैशाली द्वारा मंगलवार को डावर फुटवियर इण्डस्ट्रीज, सिकन्दरा पर स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया। चर्चा का विषय "Obesity Related Diseases- Protecting Yourself in the Modern Era" रहा। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि मोटापे से होने वाले रोगों से आज की आधुनिक तकनीक से किस तरह बचा जा सकता है। मैक्स हॉस्पीटल वैशाली के डॉक्टर शैलेश गुप्ता ने मोटापे से होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में बताया। डायटीशियन डॉ प्रियंका अग्रवाल ने उचित खान-पान की जानकारी दी।
कार्यक्रम को आयोजित कराने में डाबर फुटवियर इण्डस्ट्रीज के चेयरमैन पूरन डावर का मार्गदर्शन मिला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव मिश्रा एवं रितेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वास्थ्य चर्चा का संचालन मैक्स सुपर स्पेशियलिटी वैशाली के सीनियर एक्जीक्युटिव संजय फौजदार ने किया।
_______________________________________
आगरा, 24 सितंबर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का मुजफ्फरनगर में व्यापारी महासम्मेलन विगत दिवस संपन्न हुआ। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने की। प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शुभारंभ किया।
सम्मेलन में आगरा मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कौशल विकास मंत्री के समक्ष किसानों के पंप सेट पर 18% टैक्स को 12% करने की मांग रखी। बेस्ट मंडल अध्यक्ष के पद पर आगरा के पंकज अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई।उन्हें मोमेंटो प्रदान कर पगड़ी, पटका व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल को उनकी कार्यशैली के लिए सम्मानित किया गया।
_______________________________________
आगरा, 24 सितंबर। थाना ताजगंज क्षेत्र में आगरा नगर निगम द्वारा लाइटिंग के लिए लगाए गए पेड़ में अचानक से आग लग गई। पेड़ में आग लगने का वीडियो पर्यटकों द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
नगर निगम द्वारा ताजगंज क्षेत्र में सूखे पेड़ो पर रंग-बिरंगी छतरी लगाकर पर्यटकों को लुभाने के लिए सजाए गए हैं।
मंगलवार की दोपहर अचानक से एक पेड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पेड़ पर लगाई गईं रंग बिरंगी छतरियां भी आग में जलकर खाक हो गईं।
_______________________________________
आगरा, 24 सितंबर। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक, मुस्लिम, वक्फ बोर्ड एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी जी ने मंगलवार को यहां नगला देवजीत पर ब्रज क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान में सैकड़ो मुसलमानों को सदस्यता ग्रहण करवाई।
उन्होंने ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी समाज में भ्रांति फैलाने का कार्य कर रही है कि वक्फ बोर्ड अधिनियम से सरकार वक्फ संपत्तियों को कब्जाने का प्रयास कर रही है जबकि देश में वक्फ के पास तीसरे नंबर पर भूमि है लेकिन बीच में बिचौलिए जो की समाज में इस समय भ्रांति फैला रहे हैं हजारों रुपए वसूल रहे हैं किराए के रूप में इस जगह का उपयोग गरीब मजरूम महिलाओं की भलाई के लिए बनने वाले अस्पताल स्कूल धर्मशाला में होना चाहिए यही सरकार का मंतव्य है।
अल्पसंख्यक आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष अशफाक सैफी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता ब्रज अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री बंटी ग्रोवर ने की।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments