Agra News: खबरें आगरा की.....

___________________________________
आगरा के स्पर्श श्रीवास्तव की फिल्म को ऑस्कर अवार्ड में मिली एंट्री
आगरा, 23 फरवरी। शहर के निवासी और फिल्मी दुनिया के अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर अवॉर्ड-2025 के फॉरेन कैटेगरी में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री मिली है। अपनी पहली ही मूवी ऑस्कर के लिए जाने पर स्पर्श श्रीवास्तव बेहद खुश हैं। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव ने दीपक और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का रोल निभाया है।
स्पर्श श्रीवास्तव की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दो-तीन मूवी आ चुकी हैं। लेकिन, बड़े पर्दे पर पहली मूवी है और पहली ही मूवी ऑस्कर के लिए जा रही है। 
स्पर्श वर्ष 2010 से फिल्म इंडस्ट्री में है। वे 2010 में चक धूम धूम के विजेता बने थे। इसके बाद कई सीरियल में काम किया। उन्हें जामतारा वेब सीरीज से फेम मिला, जिसमें सनी का अहम रोल निभाया था। स्पर्श कॉलर बोम्ब वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। अमेजॉन प्राइम पर ए वतन मेरे वतन फिल्म भी आ चुकी है। इस फिल्म में सारा अली खान, इमरान हाशमी के साथ स्पर्श श्रीवास्तव भी हैं। जामतारा 2 भी आ चुकी है। स्पर्श सिंगर और कंपोजर भी हैं। अब तक वे सात गाने बना चुके हैं, जो रिलीज हो चुके हैं। 
___________________________________
चावल गोदाम पर आपूर्ति विभाग का छापा
आगरा, 23 सितंबर। थाना सैंया के जोधापुरा स्थित एक गोदाम पर छापे में काफी मात्रा में राशन का चावल बरामद किया गया। यह छापा डीएसओ संजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने मारा।
राशन माफिया सुमित अग्रवाल के गुर्गों के ठिकाने निशाने पर रहे। जोधापुरा स्थित एक मकान में गोदाम बना हुआ था। यहां ताला लटका हुआ था। ताला तोड़कर छापा मारा गया। यहां से चावल बरामद किए गए हैं। राशन माफिया सुमित अग्रवाल पिछले 14 दिनों से फरार है। इस मामले में एडीएम सिविल सप्लाई सुनीता अग्रवाल को पहले ही शासन के निर्देश पर हटा दिया है। सोमवार को उन्हें कार्यमुक्त भी कर दिया गया। उन पर राशन माफिया से नजदीकी का आरोप है।
___________________________________
राजपुर चुंगी वासियों ने बाजार बंद कर किया विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तानी झंडा लहराने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं
आगरा, 23 सितंबर। राजपुर चुंगी क्षेत्र में आठ दिन पहले पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने सोमवार को बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।
हिंदूवादी नेता मनीष थापा ने बताया कि विगत 11 सितंबर को सदर थाने में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। ये तीनों एक घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराते हुए दिखाई दिए थे। इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थाना पुलिस से जब जब जानकारी की तो हिंदूवादियों से कह दिया कि अभी जांच चल रही है। 
गुस्साए हिंदूवादियों के कहने पर दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। राजपुर चुंगी से लेकर कहरई तक दुकानें बंद रही।
___________________________________
कार डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौत, पांच घायल
आगरा, 23 सितंबर। थाना सदर क्षेत्र के कैंट रोड कोला का चट्टा में सोमवार की तड़के एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से आसपास के लोग दहशत में आ गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को कार से निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया। इस एक्सीडेंट में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दो युवक जलेसर और चार युवक आगरा के ही बताए जा रहे हैं।
इस एक्सीडेंट में एक मीडियाकर्मी ने घायलों की मदद की। मीडियाकर्मी ने बताया कि कार 120 से 130 की स्पीड से आ रही थी। स्पीड पर कंट्रोल नहीं हुआ और कार डिवाइडर में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्टेयरिंग और सीट के बीच ड्राइवर फंस गया। बहुत मुश्किल से कार से सभी युवकों को निकाला गया। 
___________________________________
जनकपुरी में कराये जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए
आगरा, 23 सितंबर। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि जनकपुरी में कराये जा रहे विकास कार्यों को नियत समय में पूर्ण करते हुए उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। विकास कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। नगर आयुक्त ने सोमवार को जनकपुरी क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास कार्य करा रही कार्यदायी संस्थाओं से कार्य पूर्ण होने के साथ ही सीएंडडी वेस्ट भी उठवाने के निर्देश दिये हैं। कार्य पूर्ण होने के उपरांत मलवा मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भगवान राम की बारात निकलने में अब बहुत अधिक समय नहीं रह गया हैै। ऐसे में पूरी क्षमता का उपयोग करते हुए विकास कार्यों को पूर्ण करा लिया जाए। जनकपुरी क्षेत्र के अलावा राम बारात मार्ग की सड़कों और वहां की जाने वाली लाइट व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया जाए। निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों पर जहां भी गड्ढे आदि अभी दिखाई दे रहे हैं समय से ठीक करा लिए जाएं। सड़कों के किनारे खड़े पोलों पर लाइट व्यवस्था का लगातार परीक्षण किया जाता रहे जिससे एन वक्त पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रभारी प्रकाश व्यवस्था को निर्देशित किया कि पोलों पर नीचे से छह फुट तक पाइप से कवर्ड कर दिया जाए और तारों के ज्वाइंटों को टेप से बंद कर दिया जाएं जिससे रामबारात के दौरान किसी भी प्रकार के हादसे आदि की संभावना न रहे। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को उन्होंने रामबाराम मार्ग और जनपुरी क्षेत्र में साफ सफाई के लिए विशेष इंतजाम करने और रोजाना सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। कहा कि यहां तैनात सभी सफाई मित्रों की ड्यूटी रोस्टर के आधार पर लगाई जाए।
कोठी मीना बाजार के पास होकर निकलने वाले नाले को जनकपुरी महोत्सव के दौरान ढकवाने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने निर्देश भी उन्होंने दिये जिससे आयोजन के दौरान कोई अप्रत्याशित घटना न हो। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments