Agra News: खबरें आगरा की....

_______________________________________
ओम बिरला को आमंत्रण दिया चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने
आगरा, 21 सितंबर। नेशनल चैंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और धर्मपाल विद्यार्थी स्मृति व्याख्यान माला में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। बिरला ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि शीघ्र तिथि से अवगत करा दिया जायेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें जिले के विकास के प्रस्तावों का मांगपत्र भी सौंपा। ओम बिरला ने आश्वस्त किया कि वह सम्बन्धित मंत्रियों से इस सम्बन्ध में सकारात्मक पहल करते हुए वार्ता करेंगे।
विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे के साथ मिले इस प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं श्रीकिशन गोयल सम्मिलित थे।
_______________________________________
बीआईएस, नोएडा ने सैंडल और चप्पल-विशिष्टता पर किया कैप्सूल कोर्स का आयोजन
आगरा, 21 सितंबर। बीआईएस की नोएडा शाखा ने अपने लाइसेंसधारियों के लिए ताजनगरी में IS 6721:2023 (सैंडल और चप्पल) पर एक कैप्सूल कोर्स का आयोजन किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम नोएडा शाखा के निदेशक और प्रमुख विक्रांत के निर्देशन में आयोजित किया गया। शाखा कार्यालय के संयुक्त निदेशक वीरेन्द्र कुमार रावत और सहायक निदेशक रसुजीत चोंगदर ने भारतीय मानक से संबंधित जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नमूना विफलताओं के कारण, विफलताओं को दूर करने के कदम, गुणवत्ता रखरखाव और भारतीय मानक के मापदंडों का पालन प्रमुख चीजों में से एक था।
_______________________________________
कालिका गौशाला में की गयी गौसेवा 
आगरा। आवास विकास कॉलोनी स्थित कालिका गौशाला में श्रीश्याम आस्था परिवार खाटूधाम द्वारा गौवंशों की सेवा की गयी। 
शनिवार को संस्था द्वारा गौशाला में आश्रय प्राप्त 92 गोवंशों के लिए 21 कुंतल हरे चारे, चोकर, भूसा, दाल, गुड़ आदि की व्यवस्था की गयी। शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष वंदना मेड़तवाल, प्रीति सोनी, संरक्षक वीरेंद्र मेड़तवाल, संस्थापक अमित अग्रवाल, अध्यक्ष राहुल बंसल, महासचिव आयुष जैन, कोषाध्यक्ष संजय मित्तल, उपाध्यक्ष अजय बंसल और नितेश मई, महामंत्री दिव्य मेड़तवाल ने गौ पूजन कर किया। 
_______________________________________
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने नगर निगम में किया विरोध प्रदर्शन 
आगरा, 21 सितम्बर। नगर निगम के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने शनिवार को नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। 
प्रदर्शनकारी बगैर सूचना के 34 कर्मचारियों को कार्य से हटाये जाने का विरोध कर रहे थे। उनका आरोप था कि कुछ लोगों के निहित स्वार्थ के लिए कर्मचारियों को निकाला जा रहा है।
_______________________________________
कमल प्रकाश राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य चुने गए
आगरा, 21 सितंबर। माथुर वैश्य महासभा के चुनाव में पीपल मंडी निवासी कमल प्रकाश मेरोठिया राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य चुने गए। चुनाव प्रक्रिया महासभा भवन, पंचकुइया पर संपन्न हुई। चुनाव में संजय गुप्ता शाखा अध्यक्ष व अर्चना गुप्ता महिला मंडल अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गईं। नवीन गुप्ता को मंत्री घोषित किया गया।
महासभा के निर्वाचन अधिकारी विनोद कोठिया, नीरज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मोहन गुप्ता, राजेश रैपुरिया उपस्थित रहे।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments