Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा , 20 सितंबर। लायंस क्लब अमन का 11वां अधिष्ठापन समारोह फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह चौहान, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान स्वाति माथुर और संजीव तोमर के नेतृत्व में नई टीम को अधिष्ठापित किया गया। एसपी सरीन और लीना माथुर भी मौजूद रहे।
अमित मित्तल को अध्यक्ष आकाश गर्ग को प्रथम उपाध्यक्ष, नितिन गर्ग सचिव एवं अनूप अग्रवाल को कोषाध्यक्ष वर्ष 2024-25 के लिए नियुक्त किया गया
सभा की अध्यक्षता संजीव अग्रवाल ने की, संचालन संजय अग्रवाल व मुदित अग्रवाल ने किया। पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी, शैलेश अग्रवाल, दीपक मित्तल प्रवीण जैन संजीव अग्रवाल ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं।
_____________
आगरा , 20 सितंबर। आगरा कॉलेज में एआईफुक्टो, फुपुक्टा और औटा के आह्वान पर स्टाफ क्लब आगरा कॉलेज के नेतृत्व में शिक्षकों ने गंगाधर शास्त्री ग्राउंड में धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन को बहाल करना और नई शिक्षा नीति (एनईपी) को हटाना है।
धरने के दौरान फुपुक्टा के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षकों के संघर्ष और ताकत के कारण केंद्र सरकार अब आठवें वेतन आयोग के गठन पर विचार कर रही है। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञापन 47 के शिक्षकों का शीघ्र स्थाईकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के समक्ष शिक्षकों की कई अन्य मांगें भी रखी गई हैं, जिनके निराकरण के लिए प्रयास जारी हैं।
धरने में फुपुक्टा जोनल सेक्रेटरी डॉ. शिवकुमार सिंह, औटा के पूर्व महामंत्री डॉ. बीके चिकारा, औटा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. दिग्विजय पाल, औटा के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गौरव कौशिक, स्टाफ क्लब की पूर्व सचिव डॉ. ममता सिंह, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. केपी तिवारी, डॉ. केशव सिंह और डॉ. रीता निगम सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
_________________
आगरा , 20 सितंबर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा के चुनाव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तारीख तक 113 नामांकन हुए। इसमें पांच पदों के लिए एक ही नामांकन आया। इनको निर्विरोध चुना जाएगा। वहीं प्रेसीडेंट इलेक्ट और सचिव के लिए दो-दो नामांकन किए गए। उपाध्यक्ष पद के लिए तीन डॉक्टरों ने पर्चे भरे।
23 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 29 सितंबर शाम पांच बजे तक है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा 29 सितंबर को होगी। चुनाव अधिकारी डॉ. आरएम पचौरी होंगे। मतदान छह अक्टूबर को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में होगा। छह अक्टूबर को ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
_________________
आगरा , 20 सितंबर। जनता के बीच खोया हुआ विश्वास पाने के लिए कांग्रेस प्रदेश में एक नई पहल कर रही है। जनता की शिकायतों को जानने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा सार्वजनिक जगहों पर शिकायत/सुझाव पेटिकाएं लगाई जा रही हैं जिसमें जनता अपनी परेशानी व शिकायतें लिखकर डाल सकती है।
कांग्रेस की सोशल आउटरीच मीडिया द्वारा जिले में दर्जनों जगह न्याय पेटिका लगवाई जायेंगी। किसानों मजदूरों गरीबों और युवाओं के लिए सरकार कुछ भी नहीं कर रही है लोग बेहद परेशान हैं लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है इसी के चलते जगह-जगह न्याय पेटिका लगाई जा रही है जिसे हफ्ते में एक दिन खोला जाएगा। लोगों की शिकायत पढ़ने के बाद उन्हें दूर करने और निदान करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे जो भी कार्रवाई की जाएगी उसकी जानकारी शिकायतकर्ता को भी दी जाएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण शर्मा, महानगर अध्यक्ष अमित सिंह व सोशल आउटरीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सचिन ऋषि द्वारा न्याय पेटिका की लॉन्चिंग की गई।
_________________
आगरा , 20 सितंबर। थाना अछनेरा क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने बच्चों को टॉफी का लालच देकर उनसे मोबाइल फोन ले लिया और फिर वक्फ बोर्ड के समर्थन में मैसेज भेजे। इस बात की जानकारी बच्चों ने परिजनों को दी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि अछनेरा के रहने वाले शाहिद और सोहल ने बच्चों के मोबाइल फोन से वक्फ बोर्ड के समर्थन में मैसेज भेजे। जब अभिभावकों के पास वक्फ से संबंधित मैसेज आए तो उन्होंने बच्चों से जानकारी की तो पूरी घटना की जानकारी हुआ। पुलिस ने इस मामले में सोहेल को गिरफ्तार कर लिया। शाहिद घर से फरार हो गया।
_________________
Post a Comment
0 Comments