Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 19 सितम्बर। जनकपुरी में कुल 51 द्वार सजेंगे, जो जनकपुरी महोत्सव को भव्यता और सुन्दरता प्रदान करेंगे। इनमें से जनकपुरी महल के आस-पास के सात द्वार एलईडी होंगे, जिन पर जनकपुरी महोत्सव में घूमते श्रद्धालु मंच के कार्यक्रम व स्वरूपों के दर्शन लाइव कर सकेंगे।
जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल व संयोजक गौरव राजावत व राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि 51 द्वारों के नाम रामायण के पात्रों (ऋषि वशिष्ठ, संत वाल्मिकी, गुरु विश्वामित्र, श्रीहनुमान, अंगद, सुग्रीव, नल, नील...) के नाम पर रखे जाएंगे। मंच पर भक्तिमय सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
_________________________________
आगरा, 19 सितंबर। पर्यटन एवं संस्कृतिक नगरी की मांगों को लेकर आगरा दक्षिण विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी विनय अग्रवाल के नेतृत्व में गुरुवार को लखनऊ में प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन एवं सांस्कृतिक मुकेश मेश्राम को ज्ञापन दिया गया। वे होटल रेनेस गोमती नगर में आयोजित राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार के कार्यक्रम में अतिथि थे।
ज्ञापन में आगरा में सिविल टर्मिनल की जगह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की मांग की गई। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, यमुना पर बैराज, रिवर फ्रंट, उच्च न्यायालय की खंडपीठ, एक्सप्रेसवे के किनारे आईटी हब एवं पार्क की मांग की गई। आगरा से अयोध्या तक की हेलीकॉप्टर सेवा की जगह एक छोटा हवाई जहाज चलाए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में रितेश अग्रवाल, अश्वनी (शैलू ) अग्रवाल, नीरज रत्नप्रिया, सौरभ अग्रवाल आदि भी थे।
_________________________________
आगरा, 19 सितंबर। रामलीला महोत्सव में राजा दशरथ बने संतोष शर्मा के आवास पर राम जन्म से लेकर राम बारात की तैयारियां चल रही हैं। राम जन्म की लीला
23 सितम्बर को होगी। उपहार स्वरूप खेल खिलौनों और मेवाओं के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। रानी कौशल्या की स्वरूप ललिता शर्मा और 4-6 बजे क्षेत्रीय सखियां मिलकर तैयारी में लगी हैं।
संतोष शर्मा व ललिता शर्मा ने गुरुवार को कुंडौल क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रवासियों को राम बारात के लिए आमंत्रित किया। जहां क्षेत्रीय लोगों ने बैंड बाजों के साथ माला पहना कर व तिलक कर उनका स्वागत किया। चांदी का मुकुट पहनाया।
_________________________________
आगरा, 19 सितंबर। रामलीला के अंतर्गत गुरुवार को गणेशजी की सवारी ने पुराने शहर में परिक्रमा मार्ग पर भ्रमण किया। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। श्री गणेश जी महाराज की सवारी स्व: लाल चंन्नोमल जी की बारहदरी गली मनकामेश्वर से प्रारंभ होकर, रावत पाड़ा अग्रसेन मार्ग सुभाष बाजार स्वर्गीय लाल कोकामल मार्ग,दरेसी नंबर दो,छत्ता बाजार, कचहरी घाट,बेलनगंज,पथवारी, धूलियागंज,घटिया,छिली ईट, फूलट्टी बाजार, सेव का बाजार, किनारी बाजार, कसरेट बाजार, रावत पाड़ा, होते हुए स्वर्गीय लाल चंन्नोमल जी की बारहदरी गली मनकामेश्वर पर समाप्त हुई।
_________________________________
आगरा। नगर निगम द्वारा गृहकर जमा कराने के लिए दी गई छूट में अब मात्र दस दिन बाकी रह गये हैं। ऐसे में जिन लोगों के द्वारा अभी तक बकाया गृह कर जमा नहीं कराया है वे अभी भी इसका लाभ उठा सकते हैं। तीस सितंबर के उपरांत इस सुविधा का लाभ किसी भी बकाएदार को नहीं मिल सकेगा।
अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी के अनुसार नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पिछले दिनों मुहर लगने के बाद गृहकर बकायेदारों को 30 सितंबर तक दस प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
_________________________________
आगरा, 19 सितंबर। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपकर दो अक्टूबर से पूर्व महात्मा गाँधी की क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।
महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमे क्षतिग्रस्त गांधी प्रतिमाओं को ठीक कराया जाए और प्रतिमाओं के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। शहर में भारी बारिश के कारण सड़के उखड़ गई हैं उन्हें ठीक कराया जाए। एक सप्ताह से शहर भर में नलों मे पानी नहीं आ रहा उसकी आपूर्ति बहाल की जाए। जो गरीब लोग नगर निगम मे सरकारी कार्य से आते हैं उनसे पार्किंग शुल्क के पैसे ना वसूले जाएं। भारी बारिश के कारण जिन गरीब लोगों के मकान गिरे हैं उनको उचित मुआवजा दिया जाएं आदि मांगें शामिल हैं।
प्रतिनिधिमंडल में हबीब कुरैशी, याकूब शेख, दीपक शर्मा, ताहिर हुसैन, डॉ. मधुरिमा शर्मा, कपूर चंद्र रावत, कपिल गौतम, डॉ. पी एस यादव, गीता सिंह, अनुज शिवहरे, राजीव गुप्ता,अंकुर गर्ग, मनोज वर्मा, हरजेंद्र सिंह, सोनू कनोजिया, अमित वाल्मीकि, विकास माहौर, रणजीत वाल्मीकि, अंशुल शर्मा, प्रदीप चौहान आदि शामिल थे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments