Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 18 सितंबर। पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी ने बुधवार की आयुक्त सभागार में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण की समीक्षा की।
इस पाक्षिक अपराध गोष्ठी में अपराध नियंत्रण कानून/यातायात व्यवस्था, महिला सम्बन्धी अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण व लंबित मुकदमों के निस्तारण की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
____________________________________
आगरा, 18 सितंबर। वाइल्डलाइफ एसओएस की रैपिड रिस्पांस यूनिट ने हाल ही में आगरा और मथुरा में हुई मूसलाधार बारिश के प्रभाव के अंतर्गत 100 से अधिक सरीसृपों को सफलतापूर्वक बचाया। पानी भर जाने के कारण इन सरीसृपों का विस्थापन हुआ, क्योंकि उनके प्राकृतिक बिल और आवास जलमग्न हो गए, जिससे उन्हें शहरी क्षेत्रों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने यह जानकारी दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि वे अपने घरों के आसपास या शहरी वातावरण में सरीसृप देखते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन (9917109666) पर संपर्क करें। संस्था की प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम तुरंत पहुंचेगी।
___________________________________
आगरा, 18 सितंबर। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने बुधवार को क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को ज्ञापन देकर सराय एक्ट में रजिस्टर्ड इकाइयों/वर्गीकृत होटलों/बजट होटलों को विभाग से लेटर ऑफ रजिस्ट्रेशन जारी करने की मांग की।
अध्यक्ष रमेश वाधवा ने ज्ञापन में कहा कि हमारे सभी सदस्यों का रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा करवाया गया है और सभी वर्गीकृत होटल/बजट होटल को सराय एक्ट का लाइसेंस दिया गया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति के अनुसार पर्यटन / सत्कार करने वाली इकाइयों को नीति में लिया गया है। अतः पंजीकरण पत्र जारी किया जाना चाहिए।
____________________________________
आगरा, 18 सितंबर। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति, लोहमंडी और श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट द्वारा 22 सितंबर को मेडिकल कैम्प आयोजित किया जाएगा। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन लोहा मंडी में लगने वाले इस कैम्प में 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल सेवाएँ प्रदान करेगा, जिसमें 101 निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन होंगे। मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए मौके पर ही चिन्हित किया जाएगा।इसके अलावा, कैम्प में कान से सुनने की मशीनें, निशुल्क चश्मों का वितरण और ब्लड शुगर, क्रिएटिनिन, थायरॉइड, कैल्शियम और कोलेस्ट्रॉल जैसी महत्वपूर्ण जाँचें भी निशुल्क की जाएँगी। यह जानकारी वीडी अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल, मुकुल गर्ग ने दी। एक्सरे, सीटी स्कैन जाँचें रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएँगी।
____________________________________
आगरा। जटपुरा-खातीपाड़ा स्थित श्रीरामचंद्र महाराज के प्राचीन मंदिर से हर वर्ष से निकलने वाली शोभायात्रा इस बार 12 अक्टूबर को निकलेगी। इसके लिए लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से प्रमुख पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। अध्यक्ष विनय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष तरुण सिंह को चुना गया। चुनाव अधिकारी रामदास कटारा व विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में चुनाव सम्पन्न हुए। महामंत्री राजपाल यादव, शोभायात्रा संयोजक हेमन्त प्रजापति, कोषाध्यक्ष अमित बंसल को चुना गया। बैठक की अध्यक्षता महेन्द्र खंडेलवाल ने की। महेन्द्र खंडेलवाल व राहुल चतुर्वेदी को संरक्षक चुना गया। महिला संयोजक क्षमा जैन सक्सेना को नियुक्त किया गया।
____________________________________
आगरा, 18 सितंबर। पितृपक्ष की प्रतिपदा के दिन राजा दशरथ व रानी कौशल्या के स्वरूप संतोष शर्मा व ललिता शर्मा ने बेलनगंज स्थित मां की रसोई में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया। भारत विकास परिषद के केशव दत्त गुप्ता, मां की रसोई के संचालक एवम अन्नपूर्णा शाखा के संरक्षक धर्म गोपाल मित्तल ने शर्मा दंपत्ति का स्वागत किया।
____________________________________
आगरा, 18 सितंबर। सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति द्वारा विगत रविवार राधा कृष्ण मंदिर लॉयर्स कॉलोनी के ब्राह्मण विभूतियों का सम्मान किया गया। समारोह में राजा दशरथ संतोष शर्मा जी और रानी कौशल्या ललिता शर्मा, राज्य सरकार से सम्मानित शिक्षिका प्रियंका गौतम, इंटरनेशनल प्लेयर हैरी पाराशर का समिति द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, एस पी अग्निहोत्री, एस सी पाठक, प्रेम शंकर शर्मा, जे पी लवानिया, रामविलास पाठक, एमएम शर्मा, विनोद शर्मा ने किया। संचालन डॉ प्रमोद रावत और आशुतोष गौतम ने किया गया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments