Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 16 सितंबर। राजा दशरथ बने संतोष शर्मा के बाग फरजाना स्थित निवास पर सोमवार की प्रातः विधि विधान के साथ अखण्ड रामायण का पाठ शुरु हुआ, जिसमें राजा दशरथ के परिवारीजनों संग रिश्तेदार व शहरवासी श्रद्धा भाव के साथ रामायण का पाठ कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय शर्मा, राजकुमार, ममता शर्मा, ललिता, युक्ति शर्मा, सुरेश उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, विवेक, मनीष आदि उपस्थित थे।
दूसरी ओर गढ़ी भदोरिया स्थित श्रीमती वैजयंती देवी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में महाराजा दशरथ संतोष शर्मा का स्वागत किया गया। कॉलेज के निदेशक तपेश शर्मा, नितेश शर्मा, शैलू पंडित, योगेश शर्मा, नितिन अग्रवाल, गौतम सेठ मौजूद रहे।
______________________________
आगरा, 16 सितम्बर। हिंदी दिवस के अवसर पर, रोटरी क्लब द्वारा हिंदी साहित्यकारों को रोटरी साहित्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब में संपन्न हुआ। सम्मानित होने वालों में डॉ. शशि गोयल, डॉ. अशोक विज, नीरज जैन, राज किशोर 'राजे', सुशील सरित, शीलेंद्र कुमार वशिष्ठ, भावना वरदान शर्मा, डॉ. सुषमा सिंह शामिल हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन और रुचि तिवारी की सरस्वती वंदना से हुई। क्लब की अध्यक्ष नम्रता पणिकर ने कहा कि साहित्यिक हस्तियों के हिंदी साहित्य में योगदान ने शहर का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर साहित्यकारों ने हिंदी के विकास, उत्कर्ष और भविष्य पर चर्चा की। कार्यक्रम का समन्वय मीरा गुप्ता और संचालन केडी गुप्ता ने किया।
______________________________
आगरा। मन की उड़ान संस्था की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबन बनाने हेतु हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन बाईपास रोड स्थित एक होटल में किया गया। शुभारंभ उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने किया।
अध्यक्ष चंचल गुप्ता ने बताया कि 30 महिलाओं द्वारा तैयार सामान की प्रदर्शनी को अपने कौशल को प्रदर्शन करने मौका संस्था ने दिया है। प्रदर्शनी से अर्जित आय को संस्था निर्बल व बेसहारा वर्ग की सहायता के लिए खर्च करती है। धन्यवाद कविता रजवानी ने दिया।
__________________________________
आगरा, 16 सितंबर। महिलाओं की सुरक्षा और मजबूत करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट में पहली बार वूमेन सेफ्टी सेल का गठन किया गया है। महिलाओं से संबंधित हर तरह के अपराध की सूचना पर सेल की टीम मौके पर पहुंचेगी और रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को देगी। कंट्रोल रूम और डायल 112 पर आने वाली महिलाओं से संबधित हर मामले की सूचना वूमेन सेफ्टी सेल को भी भेजी जाएगी।
इसके अलावा शहर भर में सेफ ऑटो अभियान भी चलाया जा रहा है। कई ऑटो चालकों का सत्यापन कर उनका रिकॉर्ड टीम ने अपने पास रखा है। जिससे महिलाओं के साथ सफर में होने वाली छेड़छाड़ या अन्य तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने मीडिया को यह जानकारी दी।
__________________________________
आगरा, 16 सितंबर। शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी सिकंदरा में पर्युषण महापर्व के मौके पर रविवार को उत्तम त्याग धर्म के दिन उपरांत सामूहिक आरती और संगीत मय पूजन किया गया विधि विधान की क्रिया शुभम जैन शास्त्री मथुरा द्वारा कराई गई।
सखी बहु मण्डल द्वारा धार्मिक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में किसी ने चंदनबाला बनकर सभी का मन मोह लिया तो किसी ने त्रिशला माता की भूमिका निभाई और कोई मैना सुंदरी का किरदार निभाकर खुश हुआ। वहीं किसी ने कर्म राजा बनकर तालियां बटोरी। मंदिर प्रबंध कमेटी के राजेश बैनाड़ा, विजय जैन निमोरब, मगन कुमार जैन, महेश चंद जैन, अनिल आदर्श जैन, अरुण जैन, राजेंद्र जैन, सतीश जैन, राकेश जैन पेंट, मनोज जैन, जितेश जैन, वैभव जैन, राकेश जैन, मोहित जैन, आलोक जैन, विपुल जैन, प्रशांत जैन, दीपक बैनाड़ा,अनन्त जैन, विपिन जैन मीडिया प्रभारी राहुल जैन आदि थे।
__________________________________
आगरा, 16 सितंबर। लीडर्स आगरा ने अपनी खोज से चिकित्सा जगत में क्रांति लाने वाले पद्मश्री डा.डीके हाजरा के दयालबाग स्थित आवास पर पहुंच कर उनका सम्मान किया। उन्हें तपन फाउंडेशन और लीडर्स आगरा की ओर से महामंत्री सुनील जैन, डॉ अशोक कुशवाह, हरिकांत शर्मा ने शाल ओढ़ा कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ राज श्रीवास्तव राहुल जैन, सुनील बग्गा, रोबिन जैन, आदर्श नंदन गुप्ता, रजनी अग्रवाल, अंजलि गुप्ता, मेहरवान खान, आशुतोष शर्मा मौजूद रहे।
__________________________________
आगरा, 16 सितंबर। श्रीगिरिराज सेवक मंडल (परिवार) ने रविवार को वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन में राधा कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। वृंदावन से आए बांसुरी संस्था के कलाकारों ने राधा−कृष्ण के जन्म की लीलाओं का मनोहारी मंचन किया।
उत्सव का आरंभ अजय गोयल, मनोज गर्ग, श्याम माहेश्वरी, पवन अग्रवाल, नीरज कुमार और मनीष गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम संचालन आरएस गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अभिषेक सिंघल, मनीष अग्रवाल, योगेश बंसल, नितिन अग्रवाल, विष्णु गोयल, सौरभ सिंघल, मोनू भीमसेन, डीजी मित्तल, उमेश कंसल, प्रदीप अग्रवाल, बृजमोहन रैपुरिया, करन गोयल, संजीव रस्तोगी, सुबोध यादव, शालू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अंकुश मित्तल, सीमा गोयल, स्वीटी गर्ग, उर्मिला महेश्वरी, कविता अग्रवाल, मनीषा गोयल, प्राची अग्रवाल आदि ने भक्तिरस का आनंद लिया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments