Agra News: खबरें आगरा की....

______________________________________
पुलिस ने चलाया ब्रीथ एनलाइजर जांच अभियान
आगरा, 11 सितंबर। सोमवार की देर रात्रि संजय प्लेस स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट में कार घुसने की घटना के बाद पुलिस ने मंगलवार की रात को वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों की एमजी रोड सहित अनेक स्थानों पर ब्रीथ एनलाइजर से जांच की गई।
बता दें कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर दस हजार रुपये का जुर्माना है। पहले यह जुर्माना दो हजार रुपये था, जिसे पांच गुना बढ़ा दिया गया है।
सोमवार की देर रात डेढ़ बजे तेज़ गति से आई एक कार संजय प्लेस स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट की पांच सीढ़ियों पर चढ़ती हुई शीशे के गेट में जा घुसी थी। चौकी इंचार्ज योगेश कुमार के अनुसार, कार गौरव चला रहा था और कार में अकेला था। कार का पंजीकरण बाग फरजाना निवासी पुलकित मित्तल के नाम पर है। रेस्टोरेंट के मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
______________________________________
बारिश के कारण मोबाइल शोरूम की छत गिरी
आगरा, 11 सितंबर। बारिश के कारण मोबाइल शोरूम की छत भरभरा कर देर रात्रि तेज धमाके के साथ गिर पड़ी। गनीमत रही कि हादसा रात के समय हुआ और शोरूम में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी।
थाना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 1 में कोर मोबाइल के नाम से शोरूम है। शोरूम के मालिक दीपक गुप्ता ने बताया कि वह रोजाना की तरह रात के समय शोरूम बंद कर घर चले गए थे। रात्रि करीब 11:30 बजे उन्हें शोरूम की छत गिरने की सूचना मिली। शोरूम के पास ही घर होने पर वह तत्काल मौके पर पहुँच गए। परिजनों और पड़ोसियों की सहायता से उन्होंने शोरूम में रखे सामान को हटाना शुरू किया। इस हादसे में करीब दस से पंद्रह लाख के नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है। बारिश के कारण छत अचानक से गिर गई। अगर यह हादसा दिन के समय होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। पुलिस को भी इस बारे में अभी तक कोई सूचना नही दी गई है। मोबाइल शोरूम तीन मंजिला बना हुआ है। ऊपर की मंजिल पर किरायेदार भी रहते हैं लेकिन किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। हादसे का कारण लगातार हो रही तेज बारिश बताया जा रहा है।
______________________________________
कंडम बस को बनाया पिंक शौचालय
आगरा, 11 सितंबर। नगर निगम ने कंडम सिटी बस को महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट के रूप में तैयार किया है। अधिक आवागमन वाले स्थानों पर बस को खड़ा किया जाएगा। 
इस बस में सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, सैनेटरी पैड इनसिनिरेटर मशीन, वॉश बेसिन लगाए गए हैं। इसमें चार टॉयलेट सीट हैं, जिनमें से वेस्टर्न और दो इंडियन हैं। एक फीडबैक मशीन भी लगाई गई है। बस ऊपर पानी का टैंक है। बस के पीछे के हिस्से में एक दुकान भी बनाई जा रही है. जिसमें महिलाओं से संबंधित सामान मिलेगा और चाय कॉफी भी मिलेगी।
______________________________________
व्यापारियों की मांगों को लेकर अखिलेश यादव को ज्ञापन
आगरा, 11 सितम्बर। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव को आगरा दक्षिण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में व्यापारियों को जीएसटी के नाम पर उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने, जूता उद्योग पर जीएसटी की दरें कम कराने के प्रयास करने, पेठे पर जीएसटी शून्य कराने के लिए कोशिश करने की मांग की गई। ज्ञापन देने में व्यापार सभा के  महानगर अध्यक्ष सोमेश गुप्ता एवं राजीव पोद्दार भी साथ थे।
______________________________________
जटपुरा दशहरा शोभायात्रा 12 अक्टूबर को 
आगरा, 11 सितंबर। मंदिर श्री रामचंद्र जी महाराज प्रबंध समिति द्वारा विगत दिवस जटपुरा मंदिर पर दशहरा शोभा यात्रा आयोजन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें यह निर्णय लिया गया 12 अक्टूबर को दशहरा शोभायात्रा धूमधाम से निकल जाएगी।
यह दशहरा शोभायात्रा जटपुरा स्थित श्री रामचंद्र जी महाराज मंदिर से प्रारंभ होकर न्यू राजा मंडी कॉलोनी तोता ताल लोहा मंडी चौराहा बलदेवगंज लोहा बाजार राजा मंडी बाजार से होती हुई सेंट जॉन्स चौराहे पर जाकर रावण का दहन करती है l जिसमें राम और रावण की डोले आपस में सजीव युद्ध करते हुए संपूर्ण रास्ते पर चलते हैं l इसमें लगभग 80 90 झांकियां निकलती है और उसके बाद राजगद्दी का कार्यक्रम भी होता है।
 बैठक में मुख्य रूप से प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश पाठक, महामंत्री विनय अग्रवाल, प्रबंधक रामदास कटरा, मोनी पारेख, संजय अग्रवाल आदि मौजूद थे l 
______________________________________
श्रीजगन्नाथ मंदिर में गूंजे राधारानी के जयकारे
आगरा, 11 सितम्बर। कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में राधाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
संध्या काल में मृदंग व मंजीरों के कीर्तन करते हुए मंदिर परिसर में श्रीराधा-कृष्ण की पालकी निकाली गई। जल कलश से राधारानी का अभिषेक कर महाआरती की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेन्द्र अग्रवाल, कामता प्रसाद अग्रवाल, राहुल बंसल, सुनील मनचंदा, सुशील अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
______________________________________
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी संतोष सिंह का स्वागत 
आगरा, 11 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के क्रम में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी संतोष सिंह का भाजपा पदाधिकारीगण के साथ भाजपा नेता उपेंद्र सिंह के निवास पर आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का आह्वान किया। पार्श्वनाथ पंचवटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के साथ निवासी गणों ने उनका स्वागत किया।
______________________________________
राम बारात और जनकपुरी के विकास कार्य समय से पूरे हों-बघेल
आगरा, 11 सितंबर। राम बारात आयोजन समिति, जनकपुरी आयोजन समिति, जिला प्रशासन एवं संबंधित सभी विभागों के अधिकारीगण की बैठक बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राम बरात समिति एवं जनकपुरी  समिति के पदाधिकारियों ने विचार रखे तथा पिछली बैठक में जिन कार्यों के प्रस्ताव इन समितियों ने दिए थे उनकी प्रगति की समीक्षा की।
मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम अरुणमौलि, सचिव श्रद्धा सांडिल्यन ने अब तक की प्रगति के बारे में बताया। 
केंद्रीय मंत्री ने सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, जनकपुरी समिति से अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, हेमंत भोजवानी, राहुल चतुर्वेदी, गौरव राजावत, दिगंबर सिंह धाकरे, पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम भी उपस्थित रहे।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments