Agra News1: खबरें आगरा की-1....

_____________________________________
व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
आगरा, 02 सितम्बर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग व प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा ने लखनऊ जाकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं एवं मांगों का 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। 
उन्होंने मांग की कि 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारियों को ₹3000 माह की पेंशन योजना लागू की जाए तथा व्यापारी के स्टॉक का बीमा सरकारी स्तर पर कराया जाए, कमर्शियल विद्युत दरे घरेलू दरों के बराबर करने तथा व्यापारियों को आयुष्मान योजना में जोड़ने व व्यापारियों को प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस जारी करने तथा जीएसटी का सरलीकरण किया जाए।
उप मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री तिलक राज अरोड़ा भी थे।
_____________________________________
आगरा के कवि ईशान देव टीवी शो लपेटे में नेता जी पर छाए
आगरा, 02 सितम्बर। न्यूज 18 इंडिया पर टीवी शो लपेटे में नेताजी में शहर के उभरते हुए कवि ईशान देव भी नजर आए। 
विगत रात हुए प्रसारण में लगभग नौ करोड़ लोगों ने उन्हें लाइव सुना। ईशान ने पूरी टीवी इंडस्ट्री में सबसे कम आयु में बड़े टीवी शो में प्रतिभाग करके रिकार्ड बनाया है। ईशान के पिता डॉ विनोद यादव आगरा कॉलेज आगरा में केमिस्ट्री विभाग में है एवं माता डॉ रिंकी यादव भी अध्यापिका हैं। यह जानकारी ईशान के गुरु फ़िल्म लेखक, निर्देशक सूरज तिवारी ने दी।
____________________________________
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व पर कीर्तन दरबार 4 सितंबर को
आगरा, 02 सितम्बर। सिक्ख समाज की धार्मिक नुमायंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वावधान में कीर्तन दरबार गुरुद्वारा माईथान पर चार सितंबर को शाम सात बजे से रात्रि 9.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। विशेष रूप से भाई जितेंद्र सिंह अरोड़ा फरीदाबाद वाले, भाई बिर्जेंद पाल सिंह हजूरी रागी एवम स्त्री सभा गुरुद्वारा माईथान गुरबानी का गायन करेंगे।
मीडिया समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पुरातन स्वरूपों के दर्शन संगत को करवाए जायेंगे। गुरुद्वारा प्रधान कंवलदीप सिंह, मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने भाग लेने की अपील की है।
_____________________________________
वायु विहार सड़क संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन
आगरा, 02 सितम्बर। वायु विहार सड़क संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य से मिला और शासन स्तर पर लंबित वायु विहार सड़क को एडीए से पीडब्ल्यूडी में हस्तांतरण की कार्यवाही अति शीघ्र कराने की मांग की, जिससे सड़क का पुनः निर्माण संभव हो सके।
प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष हरिओम सिंह, सचिव विजयपाल सिंह नरवार, सहसचिव मुकेश यादव, विवेक प्रताप, कार्यकारी सदस्य सत्यवीर सिंह, अभय शर्मा, राहुल शर्मा, रघुकुल रमन, संतोष सरोज, अनूप सोनी, अभिषेक जैन, सहित अन्य स्थानीय जन शामिल रहे।
_____________________________________
न्यू आगरा मंदिर में मनी नंदलाला की छठी 
आगरा, 02 सितम्बर। राधा कृष्ण मंदिर न्यू आगरा में नंदलाला की छठी का कार्यक्रम रविवार को भजन-कीर्तन के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद (कढ़ी, चावल, पूरी, सब्जी, हलवा) का वितरण किया गया।
न्यू आगरा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महामन्त्री मुकेश कुमार अग्रवाल के अनुसार, इस दौरान हरी कुमारी जुरेल, सीता सिंह, आशा खंडेलवालजेड रीना गुप्ता, सविता अग्रवाल, विजयलक्ष्मी, धरमपाल, दिनेश चौधरी, अश्वनी कान्हा आदि मौजूद रहे।
_____________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments