Agra News: खबरें आगरा की...

_____________________________________
द्वापर में तुम आए कान्हा, कलयुग में भी आओ न..
आगरा, 03 सितंबर। उत्तर प्रदेश विश्व मैत्री मंच की प्रांतीय अध्यक्ष साधना वैद के आवास पर एक कृष्णमय काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। ’द्वापर में तुम आए कान्हा, कलयुग में भी आओ न’ गाकर कृष्ण को आज की परिस्थितियों में कर्तव्य का भान कराने का प्रयत्न किया गया। वन्दना चौहान ने सरस्वती वंदन किया। 
डॉ.सुषमा सिंह ने नजीर अकबराबादी का कृष्ण कन्हैया का बालपन सुना कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। रूह से प्रकाशन से सम्बद्ध नीलम रानी गुप्ता ने कृष्ण के भजन सुनाए। डॉ.रेखा गौतम ने कृष्ण से संवाद स्थापित किया और एक समसामयिक कविता प्रस्तुत की कि बेटों को संस्कारित किया जाना चाहिए। डॉ.हेमलता सुमन ने दोहों में माता का महिमामंडन किया और महाचिति के आभामंडल के प्रभाव का वर्णन किया। चारुमित्रा ने कृष्ण को भक्तिमय प्रणाम निवेदित कर वहशी पुरुषों को दुष्कर्मों के लिए दंडित करने का आह्वान किया और हिन्दी के महत्व को प्रतिपादित किया। वन्दना चौहान ने कन्हैया पर एक घनाक्षरी और एक भक्तिमय ग़ज़ल प्रस्तुत की। डॉ. रेखा कक्कड़ ने एक मल्हार और एक कजरी का सस्वर गायन किया। पूजा आहूजा कालरा ने कृष्ण जन्म पर बहुत सुन्दर गीत गाया और बेटियों के जीवन के मनभावन चित्र प्रस्तुत किए। मीता माथुर की विचारात्मक गंभीर रचनाएँ पसन्द की गयीं। दीपा मंगल ने गद्य में अपने विचार रखे। 
_______________________________________
स्वर्णकार समाज ने किया राजा जनक का स्वागत
आगरा, 03 सितंबर। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने मंगलवार को जनकपुरी महोत्सव के लिए राजा जनक बने प्रमोद वर्मा स्वर्णकार (प्रदेश संयोजक) का स्वागत किया। सदस्यों ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर 51 किलो की पुष्प माला एवं श्री राम दरबार का प्रतीक चिह्न भेंट किया। 
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीकिशन वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव वर्मा, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा, जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, ज्वैलर्स जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, आरएसएस के जिला सरसंघचालक गोपाल सोनी, राहुल वर्मा, सतीश, सोनू एवम् समस्त महिला मंडल भी शामिल रहा।
___________________________________
एसीपी सुकन्या शर्मा बोलीं- महिलाओं के लिए पुलिस हर वक्त तैयार
आगरा, 03 सितंबर। छीपीटोला स्थित निर्मल सेवा सदन में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर पुलिस के साथ महिला सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसीपी डॉक्टर सुकन्या शर्मा ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया। 
उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर विकृत मानसिकता वाले लोगों की जो सोच है, उसके लिए ही विभाग ने कई सुविधाएं दी हैं। इनमें एंटी रोमियो स्क्वॉयड भी है। डायल 112 की व्यवस्था, साइबर क्राइम को रोकने की व्यवस्था भी है। यदि रात में महिला अकेले कहीं हो तो उन्हें सुरक्षित अपने घर तक पहुंचाने के लिए भी रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक की सुविधा पुलिस प्रशासन दे रहा है।
संगोष्ठी का शुभारंभ साथ ही बालिकाओं की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ। इस अवसर पर छीपाटोला मंदिर कमेटी, नमोस्तु शासन संघ, एनसीसी क्लब के अलावा महिला मंडलों ने भी सभी पुलिस अधिकारियों को माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। संचालन भुवनेश जैन व दीपक जैन ने किया। 
इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष मनोज जैन, महामंत्री मुरारीलाल जैन, अक्षय जैन, हेमन्त जैन राकेश जैन, जिनेन्द्र जैन, मनोज जैन, सतेंद्र जैन, दीपक जैन, राजीव जैन, आशु जैन, प्रवीन जैन, राजेश जैन, प्रदीप जैन, हेमलता जैन, संगीता जैन, स्मिता जैन, साक्षी जैन, अक्षरा जैन, उषा जैन मौजूद रहीं।
_____________________________________
कार में बंद कर दिया पालतू कुत्ते को और खुद घूमने चले गए 
आगरा, 03 सितंबर। ताजमहल के पास पार्किंग में एक बार फिर एक पर्यटक परिवार ने अपनी कार में अपना पालतू कुत्ते बंद करके छोड़ दिया और खुद घूमने चले गये। पर्यटक की लापरवाही के कारण कुत्ते कई घंटों तक कार में बंद रहा।
कुछ समय पहले भी एक पर्यटक ने अपनी कार में कुत्ते को बंद करके ताजमहल घूमने चला गया था और कुत्ते की मौत हो गई थी। तब उस पर्यटक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
_____________________________________
टोरंट व नगर निगम की टीम ने किया जनकपुरी क्षेत्र का निरीक्षण
आगरा, 03 सितंबर। इंटरनेट कम्पनियों के लटकते तार जनकपुरी महोत्सव में व्यवधान न बनें इसके लिए जल्द जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों संग विभिन्न इंटरनेट कम्पनियों की बैठक होगी। यह निर्णय मंगलवार को टोरंट कम्पनी द्वारा जनकपुरी महोत्सव क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान लिया गया। नगर निगम की टीम ने भी क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं की समझा और उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। टोरंट की टीम ने प्रातः सबसे पहले कोठी मीना बाजार (जहां जनक महल सजेगा) व उसके आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। सोरों कटरा शाहगंज, रुई की मंडी चौराहा, कलारी, इंद्रा कालोनी (राजा जनक के निवास के पास का क्षेत्र) भोगीपुरा, संगीता सिनेमा रोड, साकेत कालोनी, हसनपुरा, न्यू शहगंज, पंचकुईंया रोड पर निरीक्षण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, राहुल सागर, मुनेन्द्र जागौन, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, अनुराग उपाध्याय मौजूद थे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments