Agra News -2: खबरें आगरा की -2....
आगरा, 25 सितंबर। आगरा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का 56वाँ दिवस मनाया। प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ल और डॉ. भीमराव आंबेडकर, विश्विद्यालय के पूर्व समन्वयक डॉ. रामवीर सिंह चौहान तथा वर्तमान समन्वयक डॉ. पूनम तिवारी, कॉलेज के सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बृजेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. चंद्रवीर सिंह, डॉ. आनंद पांडे, डॉ. अनुराधा नेगी, डॉ.श्याम गोविंद तथा डॉ. संध्या मान आदि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुरू होते ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आरंभ हुआ, जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अत्यंत ही अप्रतिम प्रदर्शन से इस दिवस को एक यादगार दिवस के रूप में चिन्हित किया | विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे पोस्टर, रंगोली, भाषण, संगीत, कविता, नृत्य, एकल अभिनय आदि के बाद समापन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व स्वयंसेवक शुभम पाठक, शुभम सिंह, शिवम सारस्वत, त्वेषा, अनिकेत, रितिका, मनीष ,खुशबू ,सलमान आदि ने सहयोग किया। संचालन सान्या और आदित्य ने किया।
________________________________________
आगरा, 25 सितंबर। नगर निगम ने शहर की सुंदरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपने नवीन फाइव आर (रिफ्यूज, रिड्यूस, रीयूज़, रिपर्पस, रीसायकल) सेंटर की बुधवार को शुरुआत की।
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने फाइव आर सेंटर और वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। दोनों अधिकारियों ने प्रदर्शनी के प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया। छात्रों और स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रस्तुत कार्यों की समीक्षा कर सराहना की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 'वेस्ट-टू-आर्ट' प्रदर्शनी रही, जिसमें कुल 110 रजिस्ट्रेशन हुए। इनमें 70 स्कूलों के छात्र-छात्राओं, 30 स्वयं सहायता समूह और दस एनजीओ ने प्रतिभाग किया। नगर निगम ने इन्हें वेस्ट मैटेरियल उपलब्ध कराया। स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। किसी ने वेस्ट मैटेरियल से राम मंदिर बनाया तो किसी ने प्लास्टिक से सड़क बनाने का मॉडल और प्लास्टिक की बोतलों से गमले बनाए। प्रतियोगिता के रूप में आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रतिभागियों को आने वाले गाँधी जयंती पर पुरस्कृत किया जायेगा।
________________________________________
आगरा, 25 सितंबर। पर्यावरण के हित में और खाने की व्यर्थता को रोकने के लिए नगर निगम ने पहली बार मोबाइल फूड बैंक की शुरुआत की है। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर निगम से मंगलवार को मोबाइल फूड बैंक को हरी झंडी दिखाई। यह शहरभर में व्यर्थ हो रहे खाने को कूड़े में जाने से रोकेगी और जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी। इसके संचालन में रॉबिन हुड आर्मी संस्था नगर निगम का सहयोग करेगी।
रॉबिन हुड आर्मी के सौरभ शर्मा ने बताया कि मोबाइल फूड बैंक के माध्यम से हमारी संस्था आगरा में शादी, पार्टी, होटलों, रेस्टोरेंट इत्यादि में बचने वाले खाने को एकत्रित करके खराब होने से पहले जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगी। संस्था की देवांशी सिंघल ने बताया कि यदि किसी का खाना खराब भी हो गया है तो यह फूड वैन खाने को ले जाकर नगर निगम से वेस्ट प्लांट में पहुंचाएगी जहां पर इसकी खाद बना दी जाएगी।
________________________________________
आगरा, 25 सितंबर। दयालबाग शिक्षण संस्थान में डीएससी-एनएससी 2024 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का तीसरा और अंतिम दिन एनएससी द्वारा मौखिक वार्ता के दो सत्रों के साथ शुरू हुआ। इन सत्रों के विषय क्रमशः 'शिक्षा, साहित्यिक और सामाजिक व्यवस्था' और 'सूचना और संचार प्रणाली' थे। इसके बाद दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई), डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, दयालबाग, आगरा, भारत के प्रोफेसर सुखदेव रॉय द्वारा "प्रकाश और ध्वनि के साथ मन, मस्तिष्क और हृदय को नियंत्रित करना: पूर्वी और पश्चिमी दृष्टिकोण" विषय पर एक डीएससी मुख्य वार्ता की। प्रो. रॉय ने मनुष्य की अवधारणा पर चर्चा की।
इस वार्ता के अध्यक्ष डीईआई के प्रोफेसर संजय भूषण थे। इसके बाद डीएससी यंग रिसर्चर फोरम सत्र में डीईआई के डॉ. शिरोमन प्रकाश ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसका शीर्षक था, “चेतना और प्रासंगिकता।” आईआईटी दिल्ली के डॉ. नीरत रे इस सत्र के अध्यक्ष थी।
इसके बाद एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां सम्मेलन के चयनित प्रतिनिधियों को सर्वश्रेष्ठ डीएससी और एनएससी 2024 मौखिक और पोस्टर पेपर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम खंड में पैनल चर्चा और समापन समारोह शामिल थे। इस सत्र की शुरुआत संस्थान की प्रार्थना से हुई। जर्मनी के कील विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आनंद श्रीवास्तव ने आयोजकों का प्रतिनिधित्व किया और उद्घाटन भाषण दिया। इस सत्र में आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर और एटीडीआई (भारत में परिवहन विकास संघ) के अध्यक्ष प्रोफेसर ए एल अग्रवाल ने मुख्य भाषण दिया। प्रोफेसर आनंद मोहन, रजिस्ट्रार, डीईआई ने अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
________________________________________
आगरा, 25 सितंबर। सख्ती के बावजूद नगर में प्रतिबंधित पालीथिन का कारोबार किया जा रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर की गयी कार्रवाई के दौरान अड़तालीस घंटे में निगम की टीम ने चार टन पॉलीथिन जब्त की।
निगम प्रशासन को जानकारी मिली थी कि टेढ़ी बगिया स्थित एक गोदाम से प्रतिबंधित पॉलीथिन को बिक्री के लिए भेजने की तैयारी चल रही है। सूचना के आधार पर प्रवर्तन प्रभारी डा अजय सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया। इस दौरान गोदाम से साढ़े तीन सौ कुंतल पॉलीथिन पकड़ी गयी। जानकारी करने पर पता चला कि ये गोदाम रोहित और रवि शर्मा का है। पालीथिन को जब्त कर नगर निगम लाया गया। इसके अलावा बीती रात यमुना किनारा रोड पर कार्रवाई कर एक टेम्पू से पांच सौ किलो पॉलीथिन जब्त की गई है। टेम्पो हरीश लॉजिस्टिक का बताया जा रहा है।
________________________________________
आगरा, 25 सितंबर। श्री श्याम आस्था परिवार द्वारा खाटूधाम का वार्षिकोत्सव चार नवंबर को मनाया जाएगा। आयोजन में श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग दर्शन होंगे। भक्तिमय स्वरलहरी का प्रवाह शीतल पाण्डेय और अंकित गोयल दिल्ली, मनोज शर्मा ग्वालियर, अंजली द्विवेदी बरेली, मारूति नन्दन शर्मा बरेली और इशिता शर्मा पलवल करेंगी। यह जानकारी आयोजन समिति के अमित अग्रवाल, वीरेंद्र मेड़तवाल और अन्य सदस्यों ने दी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments