Agra News-1। खबरें आगरा की.....

____________________________________
पारिवारिक झगड़े में घायल महिला वकील की मौत, जेठ पर आरोप
आगरा, 13 सितंबर। थाना जगदीशपुरा के अमरपुरा क्षेत्र में दो सगे भाइयों के बीच सबमर्सिबल पम्प के चैम्बर को लेकर हुयी मारपीट के दौरान घायल हुई महिला अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतका छोटे भाई की पत्नी थी।
मृतका के पति मनोज कुमार ने आरोप लगाया था कि बड़े भाई ने अपने अन्य परिजनों के साथ उसे और उसकी पत्नी शालिनी राजपूत एडवोकेट को पीटकर घायल कर दिया था। पड़ोसियों ने घायल पति-पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। मनोज कुमार ने बताया कि विगत बुधवार को वह और उनकी पत्नी दोनों घर में लगी सबमर्सिबल पंप के चेंबर का निर्माण करा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे उनका बड़ा भाई, उसकी पत्नी अन्य परिजन आ गए। लाठी-डंडे और सरिया से हमला बोल दिया। हमले में दोनों घायल हो गए। मनोज ने बताया कि पत्नी को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान घायल अधिवक्ता की मौत हो गई। 
___________________________________
इलेक्ट्रिक बसों के चालकों ने की हड़ताल
आगरा, 13 सितंबर। इलेक्ट्रिक बसों के चालकों ने तीन महीने से सैलरी नहीं मिलने पर शुक्रवार की सुबह फाउंड्री नगर में हड़ताल कर दी। चालकों ने इस दौरान गेट बंद कर निजी कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हड़ताली चालकों का कहना था कि तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। घर में राशन खत्म हो गया है। बच्चों की फीस भी नहीं भरी गई है। आरोप है 48 घंटे की तेज बारिश में बसें खराब हुई हैं। मेंटेनेंस का पैसा रुपया चालकों से वसूला जाएगा। पिछले दो वर्षों से उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया है।
इसकी शिकायत कई बार कंपनी के उच्च आधिकारियों व एसडीएम से लेकर मंडलायुक्त तक की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि यदि कोई आवाज उठाता है तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है। इस दौरान कृष्ण मुरारी, सर्वेश कुमार, अमर सिंह राठौर, सुरेंद्र, हरिओम, राजीव, बलबीर, नरेश समेत अनेक चालक मौजूद रहे।
___________________________________
अखिलेश यादव के खिलाफ थाने में दी तहरीर, पोस्टर जलाया
आगरा, 13 सितंबर। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा मठाधीश की माफिया से कथित तुलना करने से नाराज हिन्दू महासभा ने उनके खिलाफ थाना ताजगंज में तहरीर दी और जिला मुख्यालय पर अखिलेश यादव के पोस्टर को जलाकर विरोध जताया।
हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने थाना ताजगंज में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। उसके बाद जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के गेट पर अखिलेष यादव के पुतले को चप्पल जूते मारकर आग लगाकर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस मौके पर शंकर श्रीवास्तव, अंकित चौहान, विशाल कुमार, विपिन राठौर आदि उपस्थित रहे।
___________________________________
बाढ़ देखने गए युवक को सांप ने डसा, मौत
आगरा, 13 सितम्बर। थाना खेरागढ़ के गांव बसई खेरागढ़ में बंटी नामक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। बताया गया है कि युवक शुक्रवार की सुबह पार्वती नदी में आई बाढ़ को देखने गया हुआ था। तभी उसे सांप ने काट लिया। घर वाले अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बसई खेरागढ़ निवासी महेश कुमार ने बताया कि उनका नाती बंटी मजदूरी करता था। बंटी के चार बेटी और एक बेटा है। मां माया और दो भाई छोटे हैं। बंटी सुबह सात बजे घर से पार्वती नदी में आई बाढ़ को देखने के लिए गया था। एक घंटे बाद घर लौट कर आया तो बताया कि कंधे पर उसे सांप ने काट लिया है। उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर, तब तक उसे मृत घोषित कर दिया गया। 
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments