पार्षद ने टप्पेबाज पकड़ कर पुलिस को सौंपा, कमलानगर में अस्पताल के बाहर 58 हजार रुपये ठगे
आगरा, 02 सितंबर। कमलानगर के पार्षद ने सोमवार को टप्पेबाज गिरोह के एक सदस्य को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस गिरोह ने क्षेत्र के एक निजी अस्पताल के बाहर एक मरीज के तीमारदार से 58 हजार रुपये ठग लिए थे। पुलिस उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।
टप्पेबाजी की वारदात सुबह करीब छह बजे हुई। बदमाशों ने अपनी बातों के जाल में फंसा कर और भय दिखाकर एक मरीज के तीमारदार से यह रकम ले ली और भाग निकले। तीमारदार के शोर मचाने पर घटना की चर्चा तेजी से फेल गई। क्षेत्रीय पार्षद पंकज अग्रवाल भी वहां पहुंच गए। उन्होंने तीमारदारों के साथ टप्पेबाज गैंग की तलाश की।
एक अस्पताल के बाहर यह गैंग मिल गया। उन्होंने एक आरोपी को पकड़ लिया। बाकी भाग निकले। पार्षद ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पार्षद का कहना है कि यह गैंग कई लोगों को इसी तरह धोखाधड़ी कर ठग चुका है। पर्ची खिंचवाने के बहाने गहने और रुपये लेकर फरार हो जाते हैं। इनके निशाने पर अस्पताल में अपने लोगों का इलाज कराने आए लोग रहते हैं। पुलिस जांच कर रही है, अन्य टप्पेबाजों की भी तलाश की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments