जल निकासी के लिए 4.05 करोड़ के प्रस्ताव का पत्र मिलने पर शास्त्रीपुरम में धरना समाप्त, अपर नगर आयुक्त ने दी आगणन की प्रति, पार्षद शरद चौहान और प्रवीणा राजावत ने भी किया वायदा

आगरा, 17 सितंबर। लंबे समय से जलभराव से पीड़ित रहने के कारण धरने पर बैठे शास्त्रीपुरम और आस-पास की कालोनियों के वासियों की मांगें नगर आयुक्त की पहल और भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक शरद चौहान व पार्षद प्रवीणा राजावत की सक्रियता से मान ली गईं।
मंगलवार को धरने के तीसरे दिन पार्षद शरद चौहान के साथ धरनास्थल पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि शास्त्रीपुरम के नाले की रेलवे लाइन के निकट से निकासी के लिए चार करोड़, पांच लाख रुपये का आगणन तैयार कर लिया गया है। प्रस्तावों की स्वीकृति कराकर टेंडर निकाले जाएंगे और एक माह के भीतर नगर निगम नाला निर्माण शुरू कर देगा। इससे पूर्व भूमिगत लाइनों वाले विभागों, गेल गैस, डीवीवीएनएल और जल निगम की दिक्कतें भी दूर कर ली जाएंगी।
यादव ने इन प्रस्तावों का पत्र भी शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति के सचिव डा. लाखन सिंह को सौंपा। इस पत्र पर अधिकारियों के साथ पार्षद दल के मुख्य सचेतक शरद चौहान और वार्ड 90 की पार्षद प्रवीणा राजावत ने भी हस्ताक्षर किए। दोनों पार्षदों ने जिम्मेदारी ली कि वे इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाएंगे। पार्षद शरद चौहान ने कहा कि जब अवस्थापना निधि जनकपुरी में 6.50 करोड़ रुपये के काम करा सकते हैं तो शास्त्रीपुरम नाले का कार्य क्यों नहीं हो सकता? हमें एडीए के दरवाजे नहीं जाना पड़ेगा।
सुपर सकर मशीन करेगी नाले में रुकावट की जांच
इस दौरान पार्षदद्वय शरद चौहान और प्रवीणा राजावत के सुझाव पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव ने कहा कि एक-दो दिन के भीतर ही वे नगर निगम से "सुपर सकर मशीन" भेजकर शास्त्रीपुरम के अवंती बाई चौराहे से सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाले मार्ग पर नाले की संभावित रुकावट की जांच कराएंगे। कहीं रुकावट मिली तो उसे तुरंत दूर करा दिया जायेगा। इससे भी कालोनीवासियों को राहत मिलेगी।
चेतावनी के साथ समाप्त हुआ धरना
इससे पूर्व शास्त्रीपुरम चौराहे पर तीसरे दिन भी धरना चला। प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए मंगलवार को पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया गया। एलआईयू भी दिन भर टोह लेती रही। उधर नगर निगम में भी नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व में समस्या के निदान पर मंथन चलता रहा। दो दिन से दिए जा रहे मौखिक आश्वासन पर आंदोलनकारियों के राजी नहीं होने पर तीसरे दिन दोपहर करीब डेढ़ बजे लिखित प्रस्ताव अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव और पार्षद शरद चौहान के हाथों भेजा गया।
शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सचिव लाखन सिंह और कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह परमार ने इस चेतावनी के साथ धरना खत्म करने की घोषणा की कि यदि तय समय में कार्य शुरू नहीं हुआ तो अगली बार अधिक विरोध के साथ आंदोलन किया जाएगा।
___________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments