37वां गुरमत समागम गुरुद्वारा गुरु का ताल पर कल से

आगरा, 30 सितंबर। गुरुद्वारा गुरु का ताल में एक से तीन अक्टूबर तक 37वां गुरमत समागम आयोजित किया जा रहा है। यह समागम गुरुद्वारा गुरु का ताल की दो दशकों तक सेवा संभालने वाले संत बाबा साधू सिंह मौनी और संत बाबा निरंजन सिंह की याद में मनाया जाता है।
सोमवार को गुरमत समागम का पोस्टर विमोचन किया गया। गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि इस आयोजन में देशभर के जाने-माने रागी जत्थे, धर्म प्रचारक, कथा वाचक, कविजन, ढाडी जत्थे और देश के प्रमुख गुरुद्वारों व तख्त साहिब के जत्थेदार भी शामिल होते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से संगत भी हिस्सा लेने आती हैं। व्यवस्था संभालने व लंगर वितरण की सेवा के लिए सितारगंज से भाई मंज सेवा सोसायटी के सेवादार भी आगरा आ रहे हैं।
बाबा जत्थेदार राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरमत समागम एक अक्टूबर की शाम सात बजे से कवि दरबार के साथ शुरू होगा। कीर्तन समागम 2 अक्टूबर सुबह नौ बजे से भाई नंदलाल समागम हाल में शुरू होगा। यह दीवान दोपहर तीन बजे तक चलेगा। दो अक्टूबर को शाम 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक कीर्तन समागम होगा। तीन अक्टूबर को सुबह नौ बजे से कीर्तन दरबार प्रारंभ होकर दोपहर दो बजे तक चलेगा और अरदास के बाद गुरमत समागम की समाप्ति हो जाएगी।
मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह  ने बताया कि तीन अक्टूबर की सुबह गुरुद्वारा मंजी साहिब में अमृत संचार किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पंजप्यारे साहिबान अमृत पान कराने आएंगे।
 कार्यक्रम के दौरान बाबा अमरीक सिंह, महंत हरपाल सिंह, ज्ञानी केवल सिंह, चढ़दी कला सोसायटी के दलजीत सिंह सेतिया, उपेंद्र सिंह लवली , परमजीत सिंह सारना ,राजू सलूजा , चौधरी मनजीत सिंह बॉबी वालिया बिंदर सिंह,शेर सिंह, गुरुद्वारा माईथान के ग्रंथी कुलविंदर सिंह,ग्रंथि अजैब सिंह टीटू ,ग्रंथि हरबंस सिंह , ग्रंथि सतवीर सिंह , ग्रंथि हरनाम सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 
यह रागी जत्थे देंगे हाजिरी 
तीन दिवसीय कीर्तन समागम में आने वाले प्रमुख सिंह साहिबान व रागी जत्थों  में मुख्य रूप से सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी (जत्थेदार तख्त श्री दमदमा साहिब भटिंडा) , सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह ,(हेड ग्रंथी गुरुद्वारा बंगला साहिब नई दिल्ली) ,संत बाबा नरेंद्र सिंह जी ,संत बाबा बलविंदर सिंह जी हजूर साहिब ,संत बाबा सुरजीत सिंह ,जत्थेदार बाबा दर्शन सिंह, संत बाबा निर्मल सिंह, संत बाबा सेवा सिंह, संत बाबा ठाकुर सिंह जी, बाबा जसविंदर सिंह जी, बाबा जसपाल सिंह ,भाई अमनदीप सिंह जी (दरबार साहिब अमृतसर ),भाई हरजोत सिंह जख्मी जालंधर ,सिंह साहिब ज्ञानी अंग्रेज सिंह( हेड ग्रंथी गुरुद्वारा शीशगंज साहिब नई दिल्ली ), ज्ञानी बलजिंदर सिंह जी (हेड ग्रंथि गुरुद्वारा मजनू टीला नई दिल्ली ) आयोजन में हिस्सा लेंगे।
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments