विश्व हृदय दिवस पर 29 को आगरा में "यथार्थ" करेगा वॉकाथन का आयोजन, मिलेंगी ये सुविधाएं
आगरा, 27 सितंबर। विश्व हृदय दिवस (वर्ल्ड हार्ट डे) रविवार, 29 सितंबर को शहर में हृदय रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वॉकाथन का आयोजन किया जायेगा। यह वॉकाथन सुबह साढ़े पांच बजे आगरा कॉलेज से शुरू होगी और सेंट जोंस कॉलेज चौराहे से होती हुई वापस आगरा कॉलेज में समाप्त होगी।
वॉकाथन का आयोजन ग्रेटर नोएडा के यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों द्वारा शुक्रवार को वॉकाथन को टी शर्ट लॉन्च की गई। अतिथियों में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल भी थे।
इस मौके पर यथार्थ हॉस्पिटल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ दीपांकर वत्स और इंटरनल मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ अश्वनी कंसल ने हृदय देखभाल में प्रगति पर चर्चा की। दो किमी की वॉक के प्रतिभागियों के लिए स्वास्थ्य जांच पर विशेष छूट और वॉकाथन के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों को मुफ्त टी-शर्ट्स दी जायेगी।
______________________________
Post a Comment
0 Comments