किले में लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल शुरू, 27 सितंबर या दो अक्टूबर से हो सकता है आरंभ
आगरा, 23 सितंबर। आगरा किले में प्रस्तावित लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल शुरू हो गया है। किले के दीवान-ए-आम में नोएडा की ट्राई कलर कंपनी ने शो की प्रोग्रामिंग की। लेजर, होलोग्राम और थ्रीडी प्रोजेक्शन पर आधारित यह शो हिंदी और अंग्रेजी में होगा। एक घंटे के शो में अंग्रेजी में कबीर बेदी और हिंदी में हरीश भिमानी की आवाज होगी। शो के लिए आयोजन समिति बनाई जा रही है। यह शो 27 सितंबर या फिर दो अक्टूबर से शुरू हो सकता है।
आगरा किला के मुगलों से पहले के इतिहास से लेकर अंग्रेजों के आधिपत्य में आने तक की कहानी दिखेगी। इसके लिए किले में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं।
27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस है। किसी कारणवश 27 सितंबर को यदि शो शुरू नहीं हो सकेगा तो दो अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो सकती है।
बता दें कि किले में होने वाला लाइट एंड साउंड शो अप्रैल, 2019 से बंद है। रखरखाव के अभाव में इसके उपकरण खराब हो गए थे। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम ने शो को बंद कर दिया था। अब यह शो विश्व बैंक सहायतित प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments