26 को राजा जनक की आमंत्रण यात्रा से आरंभ हो जायेगा जनकपुरी महोत्सव, 27 को हल्दी व मेहंदी उत्सव, 28 को गौरा पूजन, 29 की सुबह आएगी राम बारात, दोपहर में फेरे, एक अक्टूबर को विदाई
आगरा, 20 सितंबर। जनकपुरी महोत्सव 26 सितम्बर को शुरू हो जायेगा। इस दिन राजा जनक शाम 4 बजे सियाराम के विवाह के लिए आमंत्रण यात्रा निकालेंगे। जो पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए जनकपुरी कार्यालय पहुंचेगी। अगले दिन 27 सितम्बर को हल्दी व मेहंदी कार्यक्रम लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में दोपहर 12 से 3 बजे तक होगा।
28 सितम्बर को साकेत कालोनी से बैंडबाजों के साथ शाम चार बजे सीता जी का डोला गौरा पूजन के लिए क्षेत्र में भ्रमण करते हुए भूतनाथ जी की बगीची गोविन्द नगर पहुंचेगा। जहां सीता जी गौरा पूजन कर श्रीराम को पति रूप में प्राप्त करने की कामना करेंगी। 29 सितम्बर को प्रातः बैंड बाजों के साथ पहुंची तीनों भाइयों सहित श्रीराम की बारात का स्वागत महाराजा अग्रसेन भवन पर किया जाएगा।
इसके उपरान्त संध्या काल में प्रभु श्रीराम मिथिलानगरी का भ्रमण करेंगे। 30 सितम्बर को भी शाम 5 बजे से राजा दशरथ, चारों भाइयों संग नगर भ्रमण करते हुए जनक मंच पर पहुचेंगे। एक अक्टूबर को रात्रि 10 बजे माता जानकी की विदाई होगी। दो अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह के साथ जनकपुरी महोत्सव का समापन होगा।
यह जानकारी आज जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के कार्यालय पर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संयोजक गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, हेमन्त भोजवानी, अनुराग उपाध्याय, मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा, महामंत्री मुनैन्द्र जादौन, निशांत चतुर्वेदी, प्रमोद सिंह, राहुल सागर, मनोज वर्मा, सचिन गर्ग, संजय अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, सतीश शर्मा, विवेक शर्मा, सौरभ वर्मा ने दी।
-26 सितम्बरः राजा जनक की सियाराम के विवाह के लिए आमंत्रण यात्रा, शाम 4 बजे से।
-27 सितम्बरः हल्दी व महिला संगीत, महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में दोपहर 12 से 3 बजे तक।
-28 सितम्बरः गौरा पूजन, सीता जी का डोला, शाम 4 बजे से।
-29 सितम्बरः सुबह बारात का आगमन व स्वागतः तुलसी संग शालिगराम विवाह, दोपहर 1 बजे, शाम 5 बजे श्रीराम का भाइयों व राजा दशरथ के साथ मिथिला नगरी में भ्रमण।
-30 सितम्बरः प्रभु श्रीराम का जनकपुरी भ्रमण, शाम 5 बजे से।
-1 अक्टूबरः माता सीता व श्रीराम सहित स्वरूपों का नगर भ्रमण। रात 10 बजे विदाई।
-2 अक्टूबरः सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह, जनक मंच पर शाम 7 बजे से।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments