भारतीय रॉक अजगर के 25 बच्चों को बचाया
आगरा, 03 सितंबर। उत्तर प्रदेश वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस ने इटावा जिले के पाली गोकुलपुरा गांव में एक ट्यूबवैल से 25 अजगर के बच्चों को बचाया, जिन्हें बाद में सुरक्षित रूप से वापस उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।
इंडियन रॉक पाइथन (अजगर) जो भारत की मूल प्रजाति है, भारतीय कानून के तहत श्रेणी-1 में संरक्षित है। इसके बावजूद, इन सरीसृपों को अक्सर मानवीय गतिविधियों से खतरों का सामना करना पड़ता है, जिसमें निवास स्थान, पालतू जानवरों के रूप में शिकार और आकस्मिक मुठभेड़ शामिल हैं।
कोटेश कुमार त्यागी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, इटावा ने बताया, “जैसे ही हमें सूचना मिली, हमने अपनी टीम को स्थान पर तैनात कर दिया। हम सफल रेस्क्यू और रिलीज़ अभियान में बहुमूल्य सहायता और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस टीम के आभारी हैं।"
वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ और सह-संस्थापक, कार्तिक सत्यनारायण ने इटावा वन विभाग के समय पर हस्तक्षेप के लिए आभार व्यक्त किया। वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी. ने भी धन्यवाद दिया।
___________________________
Post a Comment
0 Comments