राजा दशरथ के निवास पर 22 से हर रोज उत्सव, राम जन्म के अगले दिन एक हजार दीपों से जगमगाएगा "दशरथ महल"

आगरा, 21 सितंबर। रामलीला महोत्सव में राजा दशरथ बने संतोष शर्मा के घर खुशियां बिखर रहीं हैं। रामलला के जन्म के एक दिन पूर्व से हर रोज उत्सव का आयोजन होगा। 22 सितम्बर को शाम भजन संध्या व अयोध्या नगरी (बाग फरजाना) के वृद्धजनों को सम्मानित किया जाएगा। रामलला के जन्म के अगले दिन 24 सितम्बर को एक हजार एक दीपों से राजा दशरथ के महल को सजाया जाएगा। घर-घर में दीप प्रज्ज्वलित होंगे। 
यह जानकारी शनिवार को राजा दशरथ व रानी कौशल्या के स्वरूप (संतोष शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ललिता शर्मा) और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने एक पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर को घर परिवार के साथ क्षेत्र की महिलाएं मिलकर रंगोली व थाल सज्जा करेंगी। 26 सितम्बर को दशरथ निवास पर मेहंदी उत्सव व 27 सितम्बर को माढे की जौनार होगी। 28 सितम्बर को धूमधाम से रावत पाड़ा तिराहे से राम बारात दोपहर दो बजे प्रारम्भ होगी।
इस अवसर पर प्रखर शर्मा, युक्ति शर्मा, महन्त निर्मल गिरी, हरनारायण चतुर्वेदी, विकास जैन, गौतम सेठ, मनोज गुप्ता, मंजीत सिंह, महेश मघरानी, नितिन अग्रवाल, मनीष शर्मा, सत्यवीर तोमर, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments